शादी में यह जोड़ा किसी रॉयल कपल से कम नहीं लग रहा है। वाइट शेरवानी में अरमान और अनीसा रेड लहेंगे खूबसूरत लग रही हैं। सोमवार को शादी के इस कपल का वेडिंग रिसेप्शन हुआ। जहां बी-टाउन सेलेब्स का जमावड़ा लगा।
रिसेप्शन के वक्त इस नए नवेले जोड़े ने अपनी फैमिली संग फोटो क्लिक कराई। तस्वीर में न्यूलीवेड कपल मेन अट्रैक्शन बना हुआ था। कजिन भाई की शादी में करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी ट्रेडिशल लुक में नजर आईं। बेबो जहां येलो साड़ी में दिखीं तो करिश्मा रेड साड़ी में गजब ढहा रही थीं।