गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के होठों को देखकर ट्रोलर्स अजीबोगरीब कमेंट कर रहे है। ग्रैबिएला की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘कभी-कभी मुझे आपके होंठ अजीब से दिखते हैं। ऐसा क्यों है?’ यूजर्स के इन सवालों पर वह नाराज होने के बजाय शांत होकर उनका करारा जवाब दिया। ग्रैबिएला ने लिखा, ‘मैं इस विषय पर अपने माता-पिता से बात करूंगी और इसे हल करने की कोशिश करूंगी।’
ग्रैबिएला का जवाब पर यूजर ने फिर कमेंट किया और उनकी तारीफ करने लगे। उन्होंने लिखा कि नहीं ऐसा मत करना, क्योंकि ये नेचुरल हैं। हां कभी-कभी ये अजीब लगते हैं, नहीं तो ये काफी सुंदर और क्यूट हैं। हालांकि, इसके बाद ग्रैबिएला ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। आपको बता दें कि ग्रैबिएला अपने हॉट और बोल्ड अंदाज के चलते सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते है, जिसके कारण वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती है। उनको ट्रोलर्स से निपटना उन्हें बखूबी आता है।