मलाइका अरोड़ा के कठिन समय में बने सहारा (Malaika Arora-Arjun Kapoor)
अर्जुन ने अपनी पूर्व साथी मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन पर उनके साथ खड़े होने की बात भी शेयर की। राज शमानी के पॉडकास्ट पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह उनका स्वाभाविक ‘इंस्टिंक्ट’ था। उन्होंने अपने पिता की दूसरी पत्नी श्रीदेवी के निधन के समय भी परिवार के साथ रहने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, “जब पापा और खुशी-जान्हवी के साथ वो हुआ, तब भी मैंने अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश की। अगर किसी के साथ मैंने एक इमोशनल रिलेशन बनाया है, तो मैं अच्छे और बुरे समय में उनके साथ खड़ा रहना चाहूंगा।”सोशल मीडिया और रिश्तों पर खुलकर बोले
अर्जुन ने आज के समय में मीडिया और सोशल मीडिया के प्रभाव पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने डेब्यू किया था, तब चीजें अधिक निजी हुआ करती थीं। “आजकल हर कोई फोन लेकर घूमता है, और हर रेस्टोरेंट विजिट ‘स्पॉटेड’ होने जैसा बन गया है। यह संस्कृति रिश्तों को लेकर और अधिक पारदर्शिता की मांग करती है,” उन्होंने कहा। यह भी पढ़ें