अर्जुन ने बताया, ‘पहली बार आदित्य चोपड़ा ने मेरी तस्वीरें देखीं और उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया था। मैं उनके क्रू का हिस्सा था। जब उन्होंने मुझे पर्दे के पीछे लगातार काम करते हुए देखा और एक कलाकार के तौर पर मैं कड़ी मेहनत कर रहा था और टीम के सदस्य के तौर पर वह मुझे देख रहे थे। इसके बाद उन्होंने मुझे ‘इश्कजादे’ का हीरो बनाने का फैसला किया। मुझे लगता है उन्होंने मुझे मेरे करिश्मे, मस्ती और छिछोरेपन के लिए चुना।’
आपको बता दें कि अर्जुन की हाल ही फिल्म ‘पानीपत’ रिलीज हुईं हैं। इसमें उनके अलावा कृति सनन और संजय दत्त की अहम भूमिका हैं। इस फिल्म के सीन को लेकर हाल ही में बवाल भी हुआ था।