बॉलीवुड

खुद पर बने मीम्स देख भड़के अर्जुन कपूर, बोले- मुझे लगता है कि अब लोगों को

अर्जुन ने आगे कहा, ‘अगर लोग मुझे लेकर मजाक बनाते हैं तो मुझ पर ….

Nov 26, 2019 / 09:06 pm

Shaitan Prajapat

arjun kapoor

आशुतोष गोवारीकर की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘पानीपत’ का पोस्टर रिलीज होते ही इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। जहां कुछ लोगों ने फिल्म के शानदार लुक की तारीफ की, वहीं इसे लेकर कई तरह के मीम्स भी बने। ट्रोलिंग भी की गई और खासतौर पर इसमें फिल्म के मुख्य कलाकार अर्जुन कपूर पर निशाना साधा गया। हालांकि अर्जुन का मानना है कि जिन ऐतिहासिक किरदारों और वीर योद्धाओं ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उन्हें लेकर मजाक बनाया जाना उचित नहीं है। यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जिसमें अर्जुन महान मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने अफगानी शासक व हमलावर अहमद शाह अब्दाली संग लड़ाई की।
फिल्म की रिलीज से पहले एक प्रोमोशनल इवेंट में जब उनसे इन मीम्स व ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘हर कोई ट्रोल हो जाता है। मुझे लगता है कि अब लोगों को नकारात्मक रहने और कड़वेपन की आदत हो गई है, शायद इसलिए क्योंकि वे अपनी निजी जिंदगी में इन्हीं चीजों का सामना कर रहे होते हैं। इससे उनकी परवरिश और वे जैसे हैं, वह साफ तौर पर झलकती है।’ यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी, जिसमें संजय दत्त, जीनत अमान, पद्मिनी कोल्हापुरे, कृति सैनन, सुहासिनी मुले सहित और भी कई कलाकार हैं।
arjun kapoor
अर्जुन ने आगे कहा, ‘अगर लोग मुझे लेकर मजाक बनाते हैं तो मुझ पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन अगर आप इस फिल्म का मजाक बना रहे हैं तो आप उनका मजाक बना रहे हैं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। देखिए, मैंने खुद अपना मजाक बनाया है। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मैं लोगों के मजाक का आदी हो चुका हूं। यहां तक कि ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के रिलीज के वक्त और पहले भी मैं इस तरह की कई चीजों पर हंसा हूं, लेकिन ऐतिहासिक किरदारों या योद्धाओं को लेकर मजाक बनाया जाना उचित नहीं है। इनके बलिदानों को हमें भूलना नहीं चाहिए।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / खुद पर बने मीम्स देख भड़के अर्जुन कपूर, बोले- मुझे लगता है कि अब लोगों को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.