scriptरोल के लिए असल में गंजे हुए अर्जुन कपूर, वायरल हुआ वीडियो | Arjun Kapoor goes bald for Panipat, Video Viral | Patrika News
बॉलीवुड

रोल के लिए असल में गंजे हुए अर्जुन कपूर, वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में वह हेयर स्टाइलिस्ट से कहते हैं, ‘मेरे प्यारे बाल फिर से जाने वाले हैं।’ इस पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा – विश्वास नहीं हो रहा है ये मूवी रिलीज होने वाली है… ये वीडियो तब का है जब मैं जनवरी में फिर से शूटिंग शुरू करने वाला था।

Dec 04, 2019 / 06:50 pm

पवन राणा

रोल के लिए असल में गंजे हुए अर्जुन कपूर, वायरल हुआ वीडियो

रोल के लिए असल में गंजे हुए अर्जुन कपूर, वायरल हुआ वीडियो

अर्जुन कपूर स्टारर मूवी ‘पानीपत’ शुक्रवार को रिलीज होगी। इस मूवी में अर्जुन सदाशिव राव भाउ का किरदार निभाते नजर आएंगे। किरदार को रियलिस्टिक दिखाने के लिए एक्टर ने प्रोस्थेटिक का सहारा नहीं लिया। उन्होंने गंजा दिखने के लिए असल में सिर पर उस्तरा फिरवा लिया। एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिर मुंडवाते दिखे।

रोल के लिए असल में गंजे हुए अर्जुन कपूर, वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में वह हेयर स्टाइलिस्ट से कहते हैं, ‘मेरे प्यारे बाल फिर से जाने वाले हैं।’ इस पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा – विश्वास नहीं हो रहा है ये मूवी रिलीज होने वाली है… ये वीडियो तब का है जब मैं जनवरी में फिर से शूटिंग शुरू करने वाला था। 30 दिनों की शूटिंग में ही मेरे सिर के बाल और मूंछे आ गईं।
रोल के लिए असल में गंजे हुए अर्जुन कपूर, वायरल हुआ वीडियो
गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने ‘हाउसफुल 4’ मूवी के राजकुमार बाला के किरदार और आयुष्मान खुराना ने ‘बाला’ मूवी में गंजे युवक का किरदार करने के लिए प्रोस्थेटिक का सहारा लिया था। वहीं, अर्जुन ने तकनीक का सहारा नहीं लिया और असली सिर मुंडवा लिया।
‘पानीपत’ में अर्जुन के अलावा कृति सेनन और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस पीरियड ड्रामा को आशुतोष गोवारिकर ने डॉयरेक्ट किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रोल के लिए असल में गंजे हुए अर्जुन कपूर, वायरल हुआ वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो