अर्जुन कपूर ने कहा, ‘यदि आप किसी के ड्रेस की लंबाई के बारे में बात कर रहे हैं ( जाह्नवी के कपड़ो को लेकर की बात), तो मीडिया को इसपर बात नहीं करनी चाहिए। अगर आजकल कुछ ट्रोल होता है तो मीडिया उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है।’
इसके अलावा परिणीति ने भी अर्जुन की बातों में हामी भरते हुए कहा कि आजकल एक्टर्स की बिलकुल इज्जत नहीं की जाती। परिणीति ने कहा, ‘मैंने अपने 6 साल के कॅरियर में एक बात गौर की है की आजकल लोग किसी भी स्टार की उसकी एक्टिंग की वजह से तारीफ नहीं करते। अब लोगों के पास एक अलग तरह की पॅावर आ गई है। इंटरनेट का बहुत शुक्रिया। आजकल सभी के कैमरा ऑन रहते हैं। जब आप अपनी जिंदगी में थोड़ी सी प्राइवेसी चाहते हो तो भी कोई न कोई शख्स आपको रिकॅार्ड कर रहा होता है। आजकल एक्टर्स को बहुत बदनाम किया जा रहा है और ये रुकना चाहिए।’
अर्जुन ने कहा कि ‘वक्त रहते इस सोशल मीडिया के कारण नकारात्मक लोगों की संख्या बड़ गई है। जब से हमे लोगों पर कमेंट करने की आजादी मिली है नेगेटिव लोग बड़ गए हैं। अब तो आप कहीं से भी मुझे देख सकते हैं। पहले ये सब ऐसे खुल्लम-खुल्ला नहीं हुआ करता था। उस जमाने में स्टार्स का औरा कुछ अलग था। ‘
ये भी पढ़ें: हर मैग्जीन के कवर पेज पर छाई हुईं अनुष्का शर्मा, दिखा कातिलाना अंदाज
ये भी पढ़ें: राधिका आप्टे को सता रहा ये डर, हिट फिल्में देने के बावजूद नहीं मिल रहा काम!
Hindi News / Entertainment / Bollywood / इंटरव्यू देते वक्त गुस्से में आए अर्जुन, कहा- मेरी बहन के कपड़ो पर कमेंट करते हो? शर्म करो