scriptइंटरव्यू देते वक्त गुस्से में आए अर्जुन, कहा- मेरी बहन के कपड़ो पर कमेंट करते हो? शर्म करो | arjun kapoor get angry when media troll janhvi kapoor for her clothes | Patrika News
बॉलीवुड

इंटरव्यू देते वक्त गुस्से में आए अर्जुन, कहा- मेरी बहन के कपड़ो पर कमेंट करते हो? शर्म करो

हाल में एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए कई बड़े मुद्दों को उठाया और अपने विचार रखे।

Oct 07, 2018 / 08:53 am

Riya Jain

arjun kapoor get angry when media troll janhvi kapoor for her clothes

arjun kapoor get angry when media troll janhvi kapoor for her clothes

बॅालीवुड स्टार अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन दिनों दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। हाल में एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए कई बड़े मुद्दों को उठाया और अपने विचार रखे।

arjun

अर्जुन कपूर ने कहा, ‘यदि आप किसी के ड्रेस की लंबाई के बारे में बात कर रहे हैं ( जाह्नवी के कपड़ो को लेकर की बात), तो मीडिया को इसपर बात नहीं करनी चाहिए। अगर आजकल कुछ ट्रोल होता है तो मीडिया उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है।’

arjun

इसके अलावा परिणीति ने भी अर्जुन की बातों में हामी भरते हुए कहा कि आजकल एक्टर्स की बिलकुल इज्जत नहीं की जाती। परिणीति ने कहा, ‘मैंने अपने 6 साल के कॅरियर में एक बात गौर की है की आजकल लोग किसी भी स्टार की उसकी एक्टिंग की वजह से तारीफ नहीं करते। अब लोगों के पास एक अलग तरह की पॅावर आ गई है। इंटरनेट का बहुत शुक्रिया। आजकल सभी के कैमरा ऑन रहते हैं। जब आप अपनी जिंदगी में थोड़ी सी प्राइवेसी चाहते हो तो भी कोई न कोई शख्स आपको रिकॅार्ड कर रहा होता है। आजकल एक्टर्स को बहुत बदनाम किया जा रहा है और ये रुकना चाहिए।’

arjun

अर्जुन ने कहा कि ‘वक्त रहते इस सोशल मीडिया के कारण नकारात्मक लोगों की संख्या बड़ गई है। जब से हमे लोगों पर कमेंट करने की आजादी मिली है नेगेटिव लोग बड़ गए हैं। अब तो आप कहीं से भी मुझे देख सकते हैं। पहले ये सब ऐसे खुल्लम-खुल्ला नहीं हुआ करता था। उस जमाने में स्टार्स का औरा कुछ अलग था। ‘

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इंटरव्यू देते वक्त गुस्से में आए अर्जुन, कहा- मेरी बहन के कपड़ो पर कमेंट करते हो? शर्म करो

ट्रेंडिंग वीडियो