फोटो में अर्जुन मलाइका को किस करते नजर आ रहे हैं। वहीं इन फोटो-वीडियो को फैंस के साथ साझा करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा कि ‘बकेट लिस्ट (विश लिस्ट) में शामिल एक और चीज पूरा हुआ। चेल्सी एफसी के सभी लोगों का शुक्रिया, जिस कारण मैं उन्हें (मलाइका) को स्टैमफोर्ट ब्रिज में चेल्सी के मैच को दिखाने ला सका। हम 3-0 से जीत गए’।
Salman Khan पर लगा Sajid Khan को एलिमिनेशन से बचाने का आरोप!
बता दें कि अर्जुन इंग्लैंड के क्लब चेल्सी को बेहद पसंद करते हैं। एक्टर बुधवार को चेल्सी और एसी मिलान के बीच खेले गए मैच को देखने के लिए लंदन पहुंचे थे। इस मौके पर अर्जुन के साथ उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी नजर आईं। इसी बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइक के साथ फोटो-वीडियो शेयर की है।
फोटो-वीडियो में दोनों मैच का ऑफिशियल टिकट भी दिखाते नजर रहे हैं। वहीं, मलाइका और अर्जुन दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक्टर के कैप्शन को पढ़ने के बाद इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये अर्जुन का ख्वाब था कि वे चैंपियंस लीग में चेल्सी का मैच स्टैमफोर्ड ब्रिज में लाइव देख सके। स्टैमफोर्ड ब्रिज चेल्सी का होमग्राउंड है।