आपको बतां दे, कपिल शर्मा के शो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने खुद अपने और एक्टर परमीत सेठी के शादी का किस्सा सुनाया है। दोनों के प्यार और शादी से जुड़ा किस्सा वाकई दिलचस्प है जो उनके फैंस को जरुर जानना चाहिए। अर्चना और परमीत की पहली मुलाकात से लेकर शादी तक का किस्सा काफी अनूठा और दिलचस्प है।
दोनों की लव स्टोरी एक इवेंट के दौरान शुरू हुई थी। कहते हैं दोनों एक पार्टी में थे लेकिन एक दूसरे से पूरी तरह अंजान तभी सोफे पर बैठकर आराम से मैगज़ीन पढ़ रहीं अर्चना पूरन सिंह के हाथों से बिना पूछे एक शख्स ने वो मैगज़ीन छीन ली थी। और वो शख्स परमीत सेठी थे। उनकी इस हरकत पर अर्चना को बहुत गुस्सा आया। मगर अगले ही पल जिस अंदाज़ में परमीत ने सॉरी बोला तो अर्चना हैरान रह गईं। और फिर बस यही से दोनों की मुलाकातों और प्यार का सिलसिला शुरु हो गया।
बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। चार सालों तक डेट करने के बाद अर्चना ने परमीत से शादी कर ली थी। और दोनों की शादी का किस्सा भी काफी दिलचस्प है, चलिए आपको बताते हैं।
एक दूसरे को प्रपोज करने के बाद अर्चना और परमीत ने लिव इन रिलेशन में रहने लगे। परमीत और अर्चना एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। मगर परमीत सेठी के माता-पिता दोनों ही उनती शादी के खिलाफ थे क्योंकि अर्चना एक एक्ट्रेस थी।
परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। मीडिया और इंडस्ट्री के लोगों में भी उनके रिश्तों को लेकर गॉसिप चलती थी। परमीत, अर्चना से शादी करने का फैसला कर चुके थे और वे इसके लिए अपने घरवालों के खिलाफ चले गए। सबको दरकिनार करते हुए दोनों ने 30 जून, 1992 को शादी कर ली। दोनों ने अपनी शादी की बात चार सालों तक घरवालों और दुनिया से छुपाकर रखी थी। अपनी शादी का किस्सा शेयर करते हुए परमीत ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया, ‘हमने रात को 11 बजे एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया और हम सीधे पंडित जी को खोजने निकल पड़े। करीब 12 बजे हमें पंडित जी मिले जिन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम भाग कर शादी कर रहे हैं और लड़की बालिग तो है ना? इस पर मैंने जवाब दिया कि मेरे से ज्यादा बालिग है लड़की! तब पंडित जी ने कहा कि ऐसे नहीं होती शादी। मुहूर्त निकलेगा फिर होगी। हमने उसी रात उन्हें पैसे दिए और अगली सुबह 11 बजे हमारी शादी हो गई।’
यह भी पढ़े – इन बॉलीवुड ऐक्ट्रेस का क्रिकेटर्स के साथ जुड़ चुका है नाम, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी शामिल
यह भी पढ़े – भाई के साथ सम्बन्ध की चर्चा से रवीना टंडन की उड़ गई थी नींद, कहा-‘रात भर रोती थी’