अरहान दिखे दादी के सबसे करीब (Malaika New Restaurant)
एक वीडियो में अरहान अपनी दादी सलमा और हेलेन के साथ खास पल साझा करते हुए दिखे। वह रेस्टोरेंट की सीढ़ियां चढ़ने में उनकी मदद कर रहे थे। अरबाज और मलाइका के बीच सालों की दूरी के बावजूद, इस वीडियो ने दिखाया कि खान परिवार के रिश्ते अब भी कितने मजबूत हैं।रेस्टोरेंट के बाहर पोज देते दिखे अरबाज (Arbaaz Khan Spotted)
अरबाज खान इस मौके पर नीले और सफेद धारियों वाली शर्ट, पैंट और सफेद जूते पहने नजर आए। उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर खड़े पपराज़ी के लिए पोज़ भी दिया। वहीं, अरहान को अपने चचेरे भाई निर्वाण खान (सोहेल खान के बेटे) के साथ तस्वीरों में देखा गया। दूसरी ओर, मलाइका अपने परिवार का स्वागत करने के लिए काले ड्रेस में रेस्टोरेंट में एंट्री करती दिखीं। यह भी पढ़ें