दरअसल, अरबाज खान ने पिंकविला से बात करते हुए कहा था, ‘मुझे लगता है कि मुश्किल समय को ठीक करने के लिए मेरा और मलाइका का अलग होना बहुत जरूरी था। हमारे बेटे अरहान खान के लिए ये बहुत सख्त कदम था। हालांकि मलाइका के पास बेटे अरहान की कस्टडी है, लेकिन मैं हमेशा अपने बेटे के लिए खड़ा हूं। ‘अरहान की कस्टडी मलाइका के पास है वो उनके साथ रहता है और मैंने अपने बेटे की कस्टडी के लिए कभी भी लड़ाई नहीं की। मेरा ऐसा मानना है कि बच्चे का पालन-पोषण उनकी मां से अच्छा कोई नहीं कर सकता। अरहान बहुत ही समझदार हैं और मैं उनकी समझदारी पर कोई सवाल खड़ें नहीं कर रहा हूं।’
यह भी पढ़ें
जब करियर की शुरुआत में इस एक्ट्रेस के साथ बेड सीन करके शाहरुख खान ने मचा दिया था तहलका
इसके बाद अरबाज से पूछा गया कि क्या उन-दोनों के लिए अपने बेटे अरहान को तलाक के बारे में समझाना मुश्किल था। इस पर उन्होंने कहा ‘मेरा बेटा उस समय 12 साल का था और उसे पता था कि ये सब क्या हो रहा है। उसके लिए ये कोई भी हैरान करने वाली बात नहीं थी। उसे सब चीजें समझ आती थी। कहते हैं न कि जब कुछ होता है तो बच्चों को भी सब पता चल जाता है, बस हमारे साथ भी वो ही था।’ यह भी पढ़ें