
Arbaaz With His Girlfriend
नई दिल्ली। अरबाज खान (Arbaaz Khan) और उनकी इटैलियन गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) की डेटिंग की खबर अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन दोनों ने ही कभी इसे खुलकर एक्सेप्ट नहीं किया। अब खबर ये है कि जॉर्जिया जल्द ही मुंबई सेटल होनेे वाली हैं। वह घर भी देख रही हैं। ऐसे में दोनों की शादी की अफवाह और जोर पकड़ती हुई दिख रही है। हालांकि जॉर्जिया ने इन सभी बातों पर विराम लगाते हुए अपने रिलेशनशिप (Relationship) को लेकर पहली बार खुलकर सामने आई हैं।
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्जिया का कहना है कि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को कभी छिपाया नहीं है। "मैंने अरबाज संग दोस्ती की तो मैंने यह भी एक्सेप्ट किया कि लोग इस बारे में बातें बनाएंगे। रही बात शादी की तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। जब सब पक्का हो जाएगा तो हम इसकी अनाउंसमेंट खुद कर देंगे।"
फिलहाल जॉर्जिया इन दिनों अपनी फैमिली को लेकर टेंशन में हैं। क्योंकि उनका परिवार इस समय इटली में है, जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हजारों लोगों की जान जा चुकी है। अपने परिवार के बारे में उन्होंने बताया, 'मेरी फैमिली ठीक है और सुरक्षित है, लेकिन दुख की बात यह है कि मैं उनसे एक साल तक नहीं मिल पाऊंगी क्योंकि इटली आने-जाने पर पूरी तरह से रोक है। वैसे जब भी लॉकडाउन खत्म होगा और जाने की इजाजत मिलेगी तो मैं वहां उनसे जरूर मिलूंगी और कम से कम एक सप्ताह उनके साथ बिताऊंगी।' मालूम हो कि जॉर्जिया जल्द ही एक आइटम सॉन्ग में नजर आएंगी, जो लॉकडाउन खत्म होते ही रिलीज होगी। इस गाने में जॉर्जिया के साथ अरबाज खान और प्रिया प्रकाश भी नजर आएंगी।
Published on:
20 Apr 2020 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
