मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज खान को लेकर कई पोस्ट्स किए गए और कुछ वीडियो अपलोड कर उनका नाम सुशांत और दिशा केस में घसीटा गया। ऐसा दावा किया जा रहा था कि सुशांत और दिशा की मौत के पीछे अरबाज खान का हाथ है। एडवोकेट विभोर आनंद (Vibhor Anand) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कई बड़े दावे किए हैं। अरबाज ने इन्ही सब चीजों को देखते हुए बॉम्बे सिविल कोर्ट मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद कोर्ट ने विभोर आनंद और साक्षी भंडारी के खिलाफ एक अंतरिम आदेश दिया है। उनसे कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से अरबाज खान और उनके परिवार को बदनाम करने वाले पोस्ट्स हटाए जाएं।
पोस्ट में कहा गया है कि सुशांत मौत मामले को लेकर अरबाज सीबीआई की अनौपचारिक हिरासत मे हैं। इस पोस्ट को फेक बताया जा रहा है। कोर्ट ने ऐसे सभी पोस्ट्स को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने का निर्देश दिया है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान दोनों ही केस पर सीबीआई जांच कर रही है।