बॉलीवुड

भाई Salman के खिलाफ उठ रही आवाज़ों के बीच Arbaaz Khan ने तोड़ी चुप्पी, फैंस की सोच को बताया ‘नेगेटिव’

सलमान खान ( Salman Khan ) के बचाव में बोले अरबाज खान ( Arbaaz Khan )
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर पोस्ट शेयर कर लोगों के दिमागों को बताया नकारात्मक सोच वाला
सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Death ) के देहांत के बाद से लग रहे हैं नेपोटिज्म के आरोप

Jun 22, 2020 / 08:41 am

Shweta Dhobhal

Arbaaz Khan came out in defense of Salman Khan

नई दिल्ली। ‘एमएस धोनी’ ( M.S Dhoni ) और ‘छिछोरे’ ( Chichore ) जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले शानदार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Suicide ) ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। सुशांत के महज 34 साल में यूं चले जाने से वह पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। सुशांत बेशक दुनिया को अलविदा कह गए हों लेकिन वह अपने कई सारे बड़े सवाल छोड़ गए हैं। सुशांत की देहांत के बाद से ही बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए हैं। जिन्हें उनकी मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है। जिसमें से एक नाम बॉलीवुड में भाईजान के नाम से चर्चित सलमान खान ( Salman Khan ) का भी है। सोशल मीडिया पर लगातार सलमान के खिलाफ आवाज़े उठ रही हैं। उन पर नेपोटिज्म ( Nepotism ) को सपोर्ट करने के आऱोप लगते जा रहा हैं। उनकी फिल्मों को बैन करने की बात कही जारी हैं। वहीं अब अपने भाई के बचाब में अरबाज़ खान ( Arbaaz Khan ) कूद पड़े हैं। उन्होंने सोशल मीडिया सलमान का पक्ष लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया।

अरबाज ने अपने इंस्टाग्राम ( Arbaaz Khan Instagram ) पर एक तस्वीर पोस्ट की हैं जिसमें लिखा गया है कि ‘नकारात्मक सोच वाला दिमाग कभी भी आपको सकारात्मक जिंदगी नहीं जीने देता है।’ वहीं तस्वीर को पोस्ट करते हुए अरबाज ने कैप्शन में लिखा है-‘एक अंग्रेजी कहावत हमने स्कूल में पढ़ी थी। मैं तब इसका ठीक-ठीक अर्थ समझने के लिए बहुत छोटा था, लेकिन अब हमारे चारों तरफ जो कुछ भी हो रहा है उसे देखते हुए, पुरानी कहावत अब पूरी तरह से समझ में आ रही है। खाली दिमाग, शैतान का घर होता है।’ बता दें यह पोस्ट अरबाज ने रविवार की सुबह अपडेट किया है। सलमान खान और उनके परिवार पर नेपोटिज्म के आरोप लग रहे हैं।

https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1274404948747235330?ref_src=twsrc%5Etfw

सुशांत के देहांत के बाद से छठे दिन सलमान खान ने अपने खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के खिलाफ एक ट्वीट ( Salman Khan tweet ) किया था। जिसमें में उन्होंने कहा था ‘मैं अपने सभी फैंस से निवेदन करता हूं कि वे सुशांत के फैंस के साथ खड़े रहें और गलत भाषा का उपयोग न करें। भावनाओं को समझने की कोशिश करें। इस मुश्किल समय में सुशांत के परिवार का सहारा बने। किसी अपने का चले जाना, बहुत दुख देने वाला होता है। अपने इस ट्वीट के बाद से सलमान अब ट्रोल होने लगे हैं। आपको बता दें सलमान खान के खिलाफ पटना ( Case file in patna against salman khan ) में केस दर्ज हो चुका है। साथ ही पटना में प्रदर्शनकारियों ने उनकी फिल्म को पटना में रिलीज़ होने से माना किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / भाई Salman के खिलाफ उठ रही आवाज़ों के बीच Arbaaz Khan ने तोड़ी चुप्पी, फैंस की सोच को बताया ‘नेगेटिव’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.