अरबाज ने अपने इंस्टाग्राम ( Arbaaz Khan Instagram ) पर एक तस्वीर पोस्ट की हैं जिसमें लिखा गया है कि ‘नकारात्मक सोच वाला दिमाग कभी भी आपको सकारात्मक जिंदगी नहीं जीने देता है।’ वहीं तस्वीर को पोस्ट करते हुए अरबाज ने कैप्शन में लिखा है-‘एक अंग्रेजी कहावत हमने स्कूल में पढ़ी थी। मैं तब इसका ठीक-ठीक अर्थ समझने के लिए बहुत छोटा था, लेकिन अब हमारे चारों तरफ जो कुछ भी हो रहा है उसे देखते हुए, पुरानी कहावत अब पूरी तरह से समझ में आ रही है। खाली दिमाग, शैतान का घर होता है।’ बता दें यह पोस्ट अरबाज ने रविवार की सुबह अपडेट किया है। सलमान खान और उनके परिवार पर नेपोटिज्म के आरोप लग रहे हैं।
सुशांत के देहांत के बाद से छठे दिन सलमान खान ने अपने खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के खिलाफ एक ट्वीट ( Salman Khan tweet ) किया था। जिसमें में उन्होंने कहा था ‘मैं अपने सभी फैंस से निवेदन करता हूं कि वे सुशांत के फैंस के साथ खड़े रहें और गलत भाषा का उपयोग न करें। भावनाओं को समझने की कोशिश करें। इस मुश्किल समय में सुशांत के परिवार का सहारा बने। किसी अपने का चले जाना, बहुत दुख देने वाला होता है। अपने इस ट्वीट के बाद से सलमान अब ट्रोल होने लगे हैं। आपको बता दें सलमान खान के खिलाफ पटना ( Case file in patna against salman khan ) में केस दर्ज हो चुका है। साथ ही पटना में प्रदर्शनकारियों ने उनकी फिल्म को पटना में रिलीज़ होने से माना किया है।