बॉलीवुड

दादी जया बच्चन के नक्शेकदम पर चल रही हैं आराध्या, फोटोग्राफर्स को देखकर कही ऐसी बात, सुनकर रह जाएंगे दंग….

इस पूरी पार्टी की लाइम लाइट ऐश्वर्या राय और अभ‍िषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने लूट ली।

Mar 11, 2019 / 04:27 pm

Preeti Khushwaha

दादी जया बच्चन के नक्शेकदम पर चल रही हैं आराध्या, फोटोग्राफर्स को देखकर कही ऐसी बात, सुनकर रह जाएंगे दंग….

दरअसल, आराध्या बच्चन पार्टी में फोटोग्राफर्स को पहली बार फनी पोज देने के साथ ये कहते नजर आईं कि ‘बस भी करो’। पार्टी में अभिषेक, ऐश्वर्या के अलावा अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा भी पहुंचे। वहीं आराध्या ने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभ‍िषेक बच्चन के साथ एंट्री ली। अराध्या को आते देख फोटोग्राफर्स ने उन्हें पोज देने के लिए कहा।

जैसे-जैसे फोटोग्राफर्स उन्हें लेफ्ट और राइट कह रहे थे आराध्या उनकी बातें सुनते हुए फनी पोज दे रही थीं। इसके बाद वह उनकी बात सुनकर वह कहनी नजर आईं की ‘बस भी करो’। उनकी बात सुनकर ऐश्वर्या और अभिषेक के अलावा वहां मौजूद सभी जोर-जोर से हंसने लगे। बता दें कि कुछ ही तेवर आराध्या की दादी यानी जया बच्चन का काभी होता है जब फोटोग्राफर्स उनकी फोटो लेने की कोशिश करते हैं।

Akash Ambani Shloka Mehta

इसके बाद वह कहती नजर आई की ‘बस भी करो’। उनकी बात सुनकर एश्वर्या और अभिषेक के अलावा वहां मौजूद सभी जोर-जोर से हंसने लगे। बता दें कि कुछ एेसा ही तेवर आराध्या की दादी यानी जया बच्चन का भी होता है जब फोटोग्राफर्स उनकी फोटो लेने की कोशिश करते हैं।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दादी जया बच्चन के नक्शेकदम पर चल रही हैं आराध्या, फोटोग्राफर्स को देखकर कही ऐसी बात, सुनकर रह जाएंगे दंग….

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.