बॉलीवुड

मुस्लिम नहीं हैं AR Rahman, असली नाम जानकर हो जाएंगे हैरान, इस धर्म को मानते हैं सिंगर

AR Rahman Saira Banu Divorce: सिंगर एआर रहमान और पत्नी सायरा बानो ने तलाक अनाउंस कर दिया है। वहीं, लोग समझते हैं कि सिंगर मुस्लिम हैं लेकिन ऐसा नहीं है।

मुंबईNov 20, 2024 / 09:13 am

Priyanka Dagar

AR Rahman Divorce

AR Rahman Divorce: ऑस्कर अवॉर्ड सिंगर एआर रहमान (AR Rahman)और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अपना तलाक अनाउंस कर दिया है। कपल ने अपने प्यार भरे रिश्ते का अंत कर लिया है। इस खबर के बाद दोनों के फैंस काफी हैरान और परेशान है। ऐसे में कई उन्हें धर्म के नाम पर ट्रोल कर रहे है तो कई उन्हें साहसी बता रहे हैं, पर क्या आप जानते हैं कि एआर रहमान मुस्लिम नहीं है और उनका असली नाम भी ये नहीं है। आखिर ए आर रहमान किस धर्म को मानते हैं? आइये जानते हैं सिंगर के बारे में सब कुछ…

एआर रहमान और पत्नी सायरा बानो ले रहे हैं तलाक (AR Rahman Wife Saira Banu Divorce)

ए आर रहमान (AR Rahman) अपनी पत्नी सायरा बानो (AR Rahman Wife Saira Banu Divorce) से निकाह के 29 साल बाद तलाक ले रहे हैं। इसकी अनाउंसमेंट खुद कपल की वकील ने की है। उन्होंने फैंस को बताया कि आखिर क्यों दोनों को यह दर्द भरा फैसला लेना पड़ा। अब एआर रहमान की बात करें तो उनकी उम्र 57 साल (AR Rahman Age) है। वहीं उनकी पत्नी सायरा बानो की उम्र 47 साल (AR Rahman Wife) है। कपल ने कभी अपनी पर्सनल लाइफ पब्लिक नहीं होने दी। उन्होंने हमेशा खुद को और पत्नी अपने बच्चों को हमेशा अलग रखा। ऐसे में तलाक की खबर से हर कोई हैरान हो रहा है। एआर रहमान को लेकर हर किसी को लगता है कि वह मुस्लिम हैं, पर ऐसा नहीं हैं वह मुस्लिम नहीं हैं। एआर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 में चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था।
यह भी पढ़ें

AR Rahman ने पत्नी Saira Banu से तलाक पर तोड़ी चुप्पी, 29 साल की शादी टूटने पर बोले- ये अनदेखा अंत…

एआर रहमान नहीं हैं मुस्लिम (AR Rahman Not Muslim)

एआर रहमान के पिता का नाम आरके शेखर (AR Rahman Father) था जो खुद एक म्यूजिक कंपोजर थे। वहीं, एआर रहमान की माता का नाम करीमा बेगम थी। एआर रहमान का वास्तविक नाम ए.एस. दिलीप कुमार था। एआर रहमान के पिता हिंदू धर्म के थे। तो वहीं माता इस्लाम धर्म की थी। जिसकी वजह से AR Rahman पहले हिंदू धर्म को मानते थे। लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम दिलीप से बदलकर अल्लाह रखा रहमान कर लिया। जिसे शॉर्ट फॉर्म में लोग एआर रहमान कहने लगे। आज दुनिया उनको AR Rahman के नाम से ही जानती हैं। उन्होंने शादी भी मुस्लिम धर्म के मुताबिक सायरा बानो से की थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मुस्लिम नहीं हैं AR Rahman, असली नाम जानकर हो जाएंगे हैरान, इस धर्म को मानते हैं सिंगर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.