एआर रहमान ने मेटा ह्यूमन्स प्रोजेक्ट किया लॉन्च
भारतीय संगीत जगत के फेमस सिंगर एआर रहमान ने शुक्रवार को दुबई में ‘एबंडेंस फॉर द फ्यूचर बाय SWFI’ कार्यक्रम में अपना ‘मेटा ह्यूमन्स प्रोजेक्ट‘ लॉन्च किया। यह एक इंटरनेशनल म्यूजिक बैंड है, जिसमें 6 वर्चुअल संगीतकार शामिल हैं, जो दुनियाभर के लोगों और संस्कृतियों को लीड करते हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत रहमान और उनका बैंड विशुअल अफैक्ट्स और मोशन कैप्चर सहित अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके वास्तविक और वर्चुअल दुनिया का मिश्रण करेंगे।
रहमान के बैंड का उद्देश्य संस्कृतियों को एकजुट करने और मानवता को एक के रूप में बढ़ावा देने के लिए है। इस प्रोजेक्ट को HBAR फाउंडेशन का सपोर्ट है, जो एक वेब3 इकोसिस्टम फंड है। इसके अलावा भी इसमें कई प्रौद्योगिकी साझेदारी हैं, जिनकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।
इस गाने के लिए AI के इस्तेमाल से ली दिवंगत गायकों की आवाज
हाल ही में रहमान ने रजनीकांत की आगामी फिल्म लाल सलाम के एक ट्रैक के लिए दिवंगत सिंगर बंबा बाक्या और शाहुल हमीद की आवाज को दोबारा बनाने के लिए आर्टिफिशियल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया था। हालांकि, इसके कारण विवाद भी हुआ था क्योंकि लोगों का कहना था कि यह अनैतिक या धोखा हो सकता है।
इस मामले पर रहमान ने जवाब देते हुए कहा था कि उनकी टीम ने गाने के लिए उनकी आवाज को दोबारा बनाने के लिए बाक्या और हमीद के परिवारों से अनुमति ली थी। इसके साथ ही उनके परिवार को फीस के तौर पर मुआवजा भी दिया गया है।