बॉलीवुड

एआर रहमान ने कभी जिंदगी से मान ली थी हार, आत्महत्या करना चाहते थे संगीतकार, जानें क्यों…

एआर रहमान (AR Rahman) की असल जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था जब वह खुदखुशी करना चाहते थे।

Jan 06, 2020 / 11:52 am

Riya Jain

ए आर रहमान

बॉलीवुड को ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड जैसा सम्मान दिलाने वाले संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) का आज जन्मदिन है। अपनी धुनों से उन्होंने पूरी दुनिया को नचाया है। लेकिन रहमान की असल जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था जब वह खुदखुशी करना चाहते थे। जी हां इस बात का जिक्र उन्होंने खुद एक पुराने इंटरव्यू में किया था।

 

एआर रहमान ( AR Rahman birthday ) के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब वह खुद को असफल मानते थे और लगभग हर दिन खुदकुशी के बारे में सोचा करते थे।
एआर रहमान ने कभी जिंदगी से मान ली थी हार, आत्महत्या करना चाहते थे संगीतकार, जानें क्यों...
ऑस्कर विजेता संगीतकार ने दो साल पहले अपने इंटरव्यू में कहा था, ’25 साल तक, मैं खुदकुशी करने के बारे में सोचता था। हम में से ज्यादातर महसूस करते हैं कि यह अच्छा नहीं है। क्योंकि मेरे पिता का इंतकाल हो गया था तो एक तरह का खालीपन था… कई सारी चीजें हो रही थीं।’
एआर रहमान ने कभी जिंदगी से मान ली थी हार, आत्महत्या करना चाहते थे संगीतकार, जानें क्यों...

इसके आगे उन्होंने कहा, ‘(लेकिन) इन सब चीजों ने मुझे और अधिक निडर बना दिया। मौत निश्चित है। जो भी चीज बनी है उसके इस्तेमाल की अंतिम तिथि निर्धारित है तो किसी चीज से क्या डरना।’ संगीतकार ने ‘नोट्स ऑफ ए ड्रीम : द ऑथराइज्ड बायोग्राफी ऑफ एआर रहमान’ में अपने मुश्किल दिनों और अन्य घटनाओं के बारे में बात की। इस किताब को कृष्ण त्रिलोक ने लिखा है।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एआर रहमान ने कभी जिंदगी से मान ली थी हार, आत्महत्या करना चाहते थे संगीतकार, जानें क्यों…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.