अनुष्का ने बताया, “हमने साथ में एक ऐड शूट में काम किया था। इस दौरान मैं हमेशा उनके मुकाबले ऊपर रहने की कोशिश करती थी क्योंकि मुझे विराट घमंडी लगते थे और मैंने कई बार सुना था कि वह घमंडी हैं। लेकिन जब हमारी पहली मुलाकात हुई और फिर हमारे बीच बातें शुरू हुईं। तब वह मुझे बहुत सहज, मजाकिया और बुद्धिमान लगे थे। विराट कई ऐड शूट कर चुके थे और ये मेरा पहला ऐड शूट था।”
यह भी पढ़े – अमिताभ बच्चन ने करीना कपूर के पैर क्यों धोए?
आपको बता दें, विराट कोहली ने शनिवार को भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान का पद छोड़ दिया। ऐसे में विराट अब भारत के लिए बतौर बल्लेबाज ही खेलते दिखाई देंगे। पिछले साल, कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया था। इसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से बीसीसीआई ने हटा दिया था। कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद फैंस के साथ ही दिग्गज क्रिकेटर भी स्तब्ध हैं। विराट के इस फैसले से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। विराट ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक मैसेज ट्विट किया है, उन्होंने लिखा हे कि उन्होंने हमेंशा अपना 120 परसेंट देने की कोशिश की। उन्होंने अपने इस सफर में काफी उतार-चढ़ान देखे, लेकिन किसी ने कोशिश करने में कोई कमीा नहीं छोड़ी।
विराट ने अपने इस पोस्ट में लिखा, “मैंने सात साल की मेहनत, और संघर्ष से टीम को सही दिशा में ले जाने की कोशिश की। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है। और मैंने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी। हर चीज को कभी न कभी रुकना होता है। और मेरे लिए भारत की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने का यही वक्त है। इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कमी नहीं आई।”
यह भी पढ़े – कंगना रनौत के गाल से भी चिकनी सड़कें बनवाऊँगा : डॉ इरफ़ान अंसारी