बॉलीवुड

अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता और विराट कोहली के लिए लिखा खास मैसेज

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट कोहली और अपने पिता के साथ कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ अनुष्का ने दोनों के लिए एक बेहद खास मैसेज भी लिखा है।

Jun 20, 2021 / 04:49 pm

Sunita Adhikari

Anushka Sharma shares unseen images on father’s day

नई दिल्ली। हर साल 20 जून को दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जाता है। आज के हर कोई अपने पिता के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त करते हैं। साथ ही, वह बताते हैं कि उनके जीवन में उनके पिता की कितनी अहमियत है। आम से लेकर खास हर कोई सोशल मीडिया पर आज के दिन अपने पिता के लिए बेहद खास मैसेज लिख रहे हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी इस दिन को अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट किया है। वहीं, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने पिता और विराट कोहली के लिए एक बेहद ही खास नोट लिखा है।
ये भी पढ़ें: 100 लोगों के सामने आमिर और पूजा बेदी ने शूट किया था लव मेकिंग सीन

अनुष्का ने शेयर की अनसीन फोटो
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह अपने पिता के साथ हंसती हुई नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में वह विराट कोहली के साथ हैं। दोनों समुद्र किनारे कैमरे की तरफ देखकर पोज़ दे रहे हैं। ये तस्वीर अनुष्का के प्रेग्नेंसी के दौरान की है। क्योंकि फोटो में उनका बेबी बंप नजर आ रहा है। वहीं, तीसरी तस्वीर में अनुष्का के पिता और विराट कोहली साथ में हैं। दोनों काफी कूल अंदाज में पोज़ दे रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि दोनों के बीच एक मजबूत बॉन्ड है।
anushka_virat1.jpg
अनुष्का ने लिखा स्पेशल नोट
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, “दो सबसे उदाहरणात्मक आदमी। वो दो जिन्होंने मुझे अच्छी तरह समझा। अपार प्रेम और कृपा से परिपूर्ण। सबसे अच्छे पिता जो एक बेटी पा सकती है। हैप्पी फादर्स डे।” अनुष्का शर्मा का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनकी इस पोस्ट पर अबतक 13 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही, फैंस कमेंट कर तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि इन दिनों विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथेम्प्टन में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे में उनके साथ अनुष्का भी वहीं मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: अपने सौतेले पिता के साथ ऐसे हैं शाहिद कपूर से लेकर इन स्टार्स के रिश्ते

anushka_virat.jpg
वामिका और अनुष्का के लिए खास मैसेज
इस साल की शुरुआत में ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर पर नन्ही परी ने कदम रखे हैं। अनुष्का ने जनवरी में बेटी वामिका को जन्म दिया है। ऐसे में वामिका के लिए विराट ने लिखा था, “एक बच्चे को जन्म को देखना एक इंसान के लिए सबसे ज्यादा रीढ़ की हड्डी को ठंडा करने वाला, अविश्वसनीय और अद्भुत अनुभव होता है। इसे देखने के बाद आप महिलाओं की सच्ची ताकत और दिव्यता को समझते हैं और यह भी कि भगवान ने उनके अंदर जीवन क्यों बनाया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे हम पुरुषों की तुलना में बहुत मजबूत हैं।” ये मैसेज विराट ने महिला दिवस पर लिखा था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता और विराट कोहली के लिए लिखा खास मैसेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.