प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा (anushka sharma web series netflix)की अमेजन वेबसीरीज के तीसरे एपिसोड को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को नोटिस भेजा गया है। दरअसल इस सीरीज सिख समुदाय की छवि को खराब करने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की गई है, जिसपर कोर्ट ने ऐक्ट्रेस को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस वेब सीरीज में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जिससे पूरे नेपाली समुदाय का अपमान हुआ है औऱ कहा है कि इस फिल्म से सिखों की छवि को ठेस पहुंचाई गई है।
सीरिज ‘पाताल लोक’ की बात करें तो इसमें जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, स्वस्तिका मुखर्जी, निहारिका, जगजीत, गुल पनाग जैसे कलाकारों ने काम किया है।