बॉलीवुड

इंग्लैंड की गलियों में डांस मस्ती करते नजर आए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, खास फैन के लिए एक्ट्रेस ने खिंचाई फोटो

अनुष्का शर्मा अक्सर अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती है। इसी कड़ी में अनुष्का ने शनिवार को शेयर की इंग्लैंड की खूबसूरत गलियारों की तस्वीर

Jul 17, 2021 / 06:52 pm

Pratibha Tripathi

Anushka Sharma and Virat Kohli

नई दिल्ली। सोशल मीडिया में हमेशा छाई रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली जब भी कुछ पोस्ट करते हैं तो वह चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसी ही तस्वीरों की पूरी सीरीज पोस्ट की है अनुष्का ने इंग्लैंड की गलियों से, विराट कोहली और खुद की ये सभी तस्वीरें रैंडम क्लिक की गईं हैं। ये सभी तस्वीरें खुद-बा-खुद अपनी कहानी बयां कर रही हैं।

अनुष्का शर्मा ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘अपने बालों पर हाथ फेरते हुए, शहर में बस ऐसे ही कैजुअली टहल रही थी, इस दौरान एक फैन ने फोटो की डिमांड की, वह काफी खुश लगा, मेरे फैंस के लिए कुछ भी…।’

anusvi11.jpg

वर्ल्ड इमोजी डे पर अनुष्का ने अपनी पोस्ट लाफिंग इमोजी के साथ शेयर किया, आपके मन में ज़रूर यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर वह फैन है कौन? दरअसल अनुष्का का वह फैन और कोई नहीं उनके पति विराट हैं, जिनकी तस्वीरों की पूरी सीरीज अनुष्का ने अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया है।

anushka444.jpg

इंग्लैंड के खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने के लिए अनुष्का और विराट जब वॉक पर निकले तो अनुष्का ने कार्ड‍िगन के साथ जींस और व्हाइट टी-शर्ट कैरी किया तो, विराट लाइट बेज कलर की पैंट और स्वेटर में नजर आए।

anushka66.jpg

इंग्लैंड की गलियों में कैजुअल वॉक को मजेदार बनाने के लिए विराट ने भी अपनी पत्नी का भरपूर साथ दिया है। ये तस्वीरें और उनमें दोनों के एक्सप्रेशन खुद स्टोरी बयां कर रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इंग्लैंड की गलियों में डांस मस्ती करते नजर आए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, खास फैन के लिए एक्ट्रेस ने खिंचाई फोटो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.