Anushka Sharma और Virat Kholi के घर जनवरी में गूंजेगी नए मेहमान की किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ शेयर की फोटो
दरअसल, विराट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को फोटो क्लिक करने का क्रेडिट भी दिया है। यह तस्वीर दुबई के रिजॉर्ट की है। जिसका नाम ‘अटलांटिस, द पाम रिजॉर्ट’ है। सनसेट के बीच पूल में खड़े अनुष्का और विराट बड़े ही रोमांटिक अंदाज में स्पॉट दिखाई दिए। देखते ही देखते यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आम लोगों के साथ-साथ कई बड़ी हस्तियां भी उनकी इस तस्वीर की तारीफ करते हुए खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
बेबी फ़िल्टर में सलमान-कटरीना और विराट-अनुष्का की तस्वीरें हुई वायरल, फैंस को पहचानने में हुई दिक्कत
वहीं कुछ समय पहले अनुष्का ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी एक और तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें पह जंप सूट पहने हुए सूरज की रोशनी के सामने खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। फोटो में अभिनेत्री के चेहरे पर मां बनने का ग्लो साफ दिखाई दे रहा है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। जिसमें अभिनेत्री ने कहा है कि “सूरज की चमक से जेब भरी हुई है।” उनकी इस पोस्ट को उनके फैंस का काफी प्यार मिल रहा है।