अनुराग ने पहले ट्वीट (Anurag Kashyap tweet on China) कर लिखा- हम चीन को अंदर घुसने से रोक नहीं पाए। हो सकता है कमी हो गई हो। लेकिन opposition ने क्या किया??? कोई बताएगा ??? अनुराग ने इसके साथ एक के बाद एक ट्वीट किए। उन्होंने लिखा- जब पता चले बता देना। अभी सोने का समय है। दो महीने से हम वही तो कर रहें हैं। शुभ रात्रि। इसके बाद अनुराग ने सरकार के चुनाव की तैयारियों पर निशाना साधा और लिखा- बाकी कल से digital ओर मिलेंगे। चुनाव भी तो हैं। अनुराग के इन ट्वीट्स के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल (Anurag Kashyap trolled) करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- सबूत है, भाई तुम्हरे पास की चीन को घुसने दिया अंदर?? बॉडर पर कैमरा लेकर खड़ा था क्या भाई?? वहीं एक ने कांग्रेस पर वार करते हुए लिखा- पागल वो नहीं हैं जिन्हें भूत पिशाच दिखाई देते हैं बलि असली पागल वो हैं जिन्हें राहुल बाबा में भविष्य का “पलधानमंत्री” दिखाई देता है..
अनुराग के ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया- विपक्ष ने दूर दूर देश से आए गद्दारों और जिहादियों को धर्म के नाम पर घर में घुसाया। अनुराग को यूजर्स लगातार ऐसे कमेंट करके ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग अनुराग के इस ट्वीट के सपोर्ट में भी दिखाई दिए।
बता दें कि हाल ही में अनुराग कश्यप ने सोनू सूद की तारीफ (Anurag Kashyap Praises Sonu Sood) करते हुए लिखा था- सोनू सूद आप बहुत बढ़िया काम कर रहे हो। आलोचना करने वाले और नफरत करने वालों को इग्नोर करो। आप अलग-अलग सरकारों से ज्यादा काम कर रहे हो वो भी तब जब ये आपकी जिम्मेदारी नहीं है। गौरतलब हो कि सोनू सूद को लेकर शिवसेना ने निशाना साधा था। उनकी मदद को बीजेपी का एजेंडा बताया था। वहीं ट्वीट डिलीट को लेकर सोनू सूद ने लोगों से राजनीति ना करने का आग्रह किया था।