bell-icon-header
बॉलीवुड

Anurag Kashyap ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘हम चीन को अंदर घुसने से नहीं रोक पाए..’

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में अनुराग ने एक ऐसा ट्वीट (Anurag Kashyap Troll on Tweet) कर दिया जिसके चलते वो बुरी तरह ट्रोल हो गए। उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है।

Jun 10, 2020 / 06:27 pm

Neha Gupta

Anurag Kashyap trolled on tweet

नई दिल्ली | बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार अलग-अलग मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। हाल ही में अनुराग ने एक ऐसा ट्वीट (Anurag Kashyap Troll on Tweet)कर दिया जिसके चलते वो बुरी तरह ट्रोल हो गए। अनुराग कश्यप ने सरकार पर निशाना साधते (Anurag Kashyap tweet on government) हुए कहा कि हम चीन को अंदर घुसने से रोक नहीं पाए शायद कोई कमी रह गई हो। अनुराग के इस तरह के ट्वीट (Anurag Kashyap tweet) के बाद ट्विटर यूजर्स का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने खूब खरी-खोटी सुनाई। यूजर्स ने अनुराग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बोलने और करने में बहुत फर्क है। आपके पास क्या सबूत है कि चीन को अंदर घुसने दिया। वहीं अनुराग ने एक और ट्वीट कर सरकार के चुनाव की तैयारियों पर तंज (Anurag Kashyap tweet on elections) कसा।

https://twitter.com/anuragkashyap72/status/1270422299372552193?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/anuragkashyap72/status/1270423526797799424?ref_src=twsrc%5Etfw

अनुराग ने पहले ट्वीट (Anurag Kashyap tweet on China) कर लिखा- हम चीन को अंदर घुसने से रोक नहीं पाए। हो सकता है कमी हो गई हो। लेकिन opposition ने क्या किया??? कोई बताएगा ??? अनुराग ने इसके साथ एक के बाद एक ट्वीट किए। उन्होंने लिखा- जब पता चले बता देना। अभी सोने का समय है। दो महीने से हम वही तो कर रहें हैं। शुभ रात्रि। इसके बाद अनुराग ने सरकार के चुनाव की तैयारियों पर निशाना साधा और लिखा- बाकी कल से digital ओर मिलेंगे। चुनाव भी तो हैं। अनुराग के इन ट्वीट्स के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल (Anurag Kashyap trolled) करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- सबूत है, भाई तुम्हरे पास की चीन को घुसने दिया अंदर?? बॉडर पर कैमरा लेकर खड़ा था क्या भाई?? वहीं एक ने कांग्रेस पर वार करते हुए लिखा- पागल वो नहीं हैं जिन्हें भूत पिशाच दिखाई देते हैं बलि असली पागल वो हैं जिन्हें राहुल बाबा में भविष्य का “पलधानमंत्री” दिखाई देता है..

https://twitter.com/sir_jenishpatel/status/1270425042439061507?ref_src=twsrc%5Etfw

अनुराग के ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया- विपक्ष ने दूर दूर देश से आए गद्दारों और जिहादियों को धर्म के नाम पर घर में घुसाया। अनुराग को यूजर्स लगातार ऐसे कमेंट करके ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग अनुराग के इस ट्वीट के सपोर्ट में भी दिखाई दिए।

बता दें कि हाल ही में अनुराग कश्यप ने सोनू सूद की तारीफ (Anurag Kashyap Praises Sonu Sood) करते हुए लिखा था- सोनू सूद आप बहुत बढ़िया काम कर रहे हो। आलोचना करने वाले और नफरत करने वालों को इग्नोर करो। आप अलग-अलग सरकारों से ज्यादा काम कर रहे हो वो भी तब जब ये आपकी जिम्मेदारी नहीं है। गौरतलब हो कि सोनू सूद को लेकर शिवसेना ने निशाना साधा था। उनकी मदद को बीजेपी का एजेंडा बताया था। वहीं ट्वीट डिलीट को लेकर सोनू सूद ने लोगों से राजनीति ना करने का आग्रह किया था।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Anurag Kashyap ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘हम चीन को अंदर घुसने से नहीं रोक पाए..’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.