आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- पिछले कुछ हफ्ते मेरी मेंटल हेल्थ के लिए बहुत कठिन रहे हैं। जबसे मैंने लॉन्जरी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं मुझे बहुत गंदे और भद्दे कमेंट्स मिल रहे हैं। मैंने कभी भी इतना डर महसूस नहीं किया कि मेरे दिमाग में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने का ख्याल तक आने लगा। मैंने इसे बहुत इग्नोर करने की कोशिश की लेकिन सच्चाई ये है कि हमें सच बोलने की जरूरत है क्योंकि इस तरह के कमेंट रेप कल्चर को बढ़ावा देते हैं। हम लोग उस देश में रहते हैं जहां पर लोग महिला के यौन उत्पीड़न के बाद कैंडल मार्च निकालते हैं लेकिन जब वो जिंदा रहती है तो उसे कोई प्रोटेक्ट नहीं करता। सच तो ये है कि भारत में महिलाएं सेक्शुअली प्रताड़ित होते हुए ही बड़ी होती हैं। मैं ऐसे ही भद्दे कमेंट्स सुनते हुए बड़ी हुई हूं। मेरी माइनर एज में एक अधेड़ उम्र के शख्स ने मेरा यौन उत्पीड़न भी किया था।
आलिया ने ढेर सारे भद्दे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए आगे लिखा- लोगों का डबल स्टैंडर्ड ये है कि मुझे जिन लोगों ने हैरस किया वो वही हैं जो ढोंगी हैं। ये वहीं आदमी हैं जो मुझे फॉलो करते हैं, मेरा कंटेंट देखते हैं और मुझे हैरस भी करते हैं। अगर तुम्हे सच में मेरे पोस्ट से असहमति है तो मुझे अनफॉलो कर दो। मेरी कोई भी पोस्ट किसी के लिए सेक्शुअली हैरस करने का इनविटेशन नहीं होती। महिलाओं के पहनावे पर सवाल उठाने से अच्छा है कि हम आदमियों को बताएं जिनका व्यवहार समाज में बहुत नॉर्मल माना जाता है। ये मेरी बॉडी है, मेरी लाइफ है और इसके लिए मैं तय करूंगी कि मुझे क्या करना है।
आलिया के पोस्ट पर खुशी कपूर, अनुराग कश्यप की पत्नी रह चुकी कल्कि कोचलीन, अदिति भाटिया, मंदना करीमी जैसे सेलेब्स ने उनपर गर्व जताया है। सभी ने उनकी हिम्मत की तारीफ करते हुए सपोर्ट किया है। जाहिर है कि घटिया और रेप की मानसिकता रखने वालों को अपने पोस्ट से करारा जवाब दिया है।