‘लगानी पड़ी पूरी फीस’ ऋचा के रॉयल्टी वाले बयान पर अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा,’वह सही है। अधिकतर एक्टर्स और क्रू को उसके बराबर या उससे कम पे किया गया था। मुझे तो गैंग्स ऑफ वासेपुर बनाने के लिए अपनी पूरी फीस लगानी पड़ी।’
‘कमाई के बारे में पता नहीं’ साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ पर अभी भी उनका 50 प्रतिशत आईपीआर बचा हुआ है और हमको आज तक उसका एक रुपया भी नहीं मिला और ना ही उन्हें इसकी कमाई के बारे में कुछ पता है। उनका कहना है कि स्टूडियो के लिए तो फिल्म अभी भी फ्लॉप है।
कम बजट की फिल्म से कमाई नहीं अनराग ने अपने ट्वीट में लिखा,’भले ही फिल्म को पूरी दुनिया में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखा गया, लेकिन उनके मुताबिक उन्होंने आज तक ऐसी किसी भी फिल्म से कमाई नहीं की जो 18 करोड़ से कम में बनी हो।’
कई स्टूडियो ऐसे ही काम करते हैं फिल्ममेकर ने आगे बताया कि उन्हें कुछ वर्ष पहले इस फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने के लिए भी कहा गया था। साथ ही उन्होंने लिखा कि कई स्टूडियो ऐसे ही काम करते हैं। सिर्फ यूटीवी ही ऐसा स्टूडियो है, जिसने फिल्मों की कमाई की रिपोर्ट समय पर भेजी है। बता दें कि गैंग्स आॅफ वासेपुर काफी लोकप्रिय हुई थी।