अनुज और अनुपमा (Anuj and Anupama) में नए किरदार की एंट्री होने वाली हैं। उनका नाम है माया। दरअसल छोटी अनु माया की असली बेटी है। रिपोर्ट्स की मानें तो छोटी अनु, माया और अनुज की बेटी दिखाई जाएगी। यह सच जानने के बाद अनुपमा का घर बिखेरता नजर आएगा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि शो किस मोड़ पर पहुंचता है। और माया के मिलने बाद अनुपमा किस तरह हालातों को संभालती है।