JAVED-SHABANA LOVE STORY THAT WRECKED HONEY’S HOME वीडियो में एक्टर कहते हैं, ‘मैं बहुत दिनों से सोच रहा था कि आजकल इंटरनेट पर कुछ ज्यादा ही नेगेटिविटी गाली-गलौच नहीं हो गई है? या शायद पहले से ही इतना था। हम क्या बनते जा रहे हैं? कंटेंट के नाम पर सरेआम दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। कहीं हिंसात्मक और अश्लील वीडियो सामने आ रहे हैं तो कहीं लॉकर रूम जैसे किस्से। पर सवाल ये है कि यह सोच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की है या ऐसी वीडियो बनाने वाले लोगों की है? क्या ऐसी वीडियो बनाने वाले लोग असल जिंदगी में भी अपने माता-पिता के सामने ऐसे ही गालियों और शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। क्या गाली देने को ही कूल कहा जाने लगा है।’
World’s Richest Porn Stars in The World are Millionaires too अनुपम आगे कहते हैं कि ‘हर वीडियो कुछ सीखता है, आपके अंदर का सच दिखाता है। क्या यही आज के लोगों का सच है। वह कहते हैं, मैं हर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर हूं, लेकिन मेरी यही कोशिश रहती है कि मेरे द्वारा किसी को दुख न पहुंचे। लेकिन अगर कोई मेरे परिवारवालों को बिना किसी वजह के गाली देता है तो ऐसे लोगों को मैं जवाब देना जरूरी समझता हूं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि लॉकडाउन के बीच हमें इतना समय मिला है तो नफरत छोड़कर प्यार बाटें और बुराई छोड़ अच्छाई को दिखाएं।’
आपको बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या (Kashimir Pandit Sarpanch Killed) के मामले में अनुपम खेर का गुस्सा फूट पड़ा। अनुपम खेर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Anupam Kher Video) शेयर किया है, जिसमें वह कहते हैं कि फिर से 90 का दशक दोहराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग कहां गए जो छाती पीट-पीटकर रोते थे कि इसकी हत्या हो गई, उसकी हत्या हो गई।