8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कैंसर से पीढ़ित किरण को लेकर घबरा गए थे अनुपम, पत्नी ने दोबारा काम शुरू किया तो कह दी थी ये बड़ी बात

एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ( anupam kher ) ने अपनी वाइफ किरण खेर (Kirron Kher) और उनके कैंसर की बीमारी को लेकर बातें की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 09, 2022

anupam-kher-describes-how-big-b-changed-his-attitude-to-work-01.jpg

बॅालीवुड के मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर सूरज बड़जात्या काफी वक्त के बाद एक बार फिर फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) से वापसी कर रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म में अनुपम खेर ( anupam kher ), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), बोमन ईरानी (Boman Irani), नीना गुप्ता ( Neena Gupta), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) भी लीड रोल में है। इन दिनों सभी सितारे फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने अपनी वाइफ किरण खेर (Kirron Kher) को लेकर बातें की।

किरण को लेकर चिंतित थे अनुपम
बता दें पिछले साल किरण खेर को ब्लड कैंसर होने की खबर सामने आई थी। हालांकि अब वह इस गंभीर को मात दे चुकी हैं। लेकिन अनुपम ने बताया कि बीता कुछ वक्त उनके लिए आसान नहीं था। अनुपम ने किरण की कैंसर के खिलाफ जीत को उनकी सबसे बड़ी जीत करार किया और खुलासा किया कि यह उनके लिए बड़ी राहत है। उन्होंने चुटकी ली कि किरण ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है क्योंकि वह कुछ ज्यादा ही मजबूत है।

मेडिकल साइंस ने की तरक्की
एक्टर ने आगे बताया कि हार मान लेना कभी कोई विकल्प नहीं था। जब अनुपम से पूछा गया कि क्या उन्होंने किरण को काम फिर से शुरू करने पर धीरे-धीरे चलने के लिए कहा था? इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि वह चिंतित थे। उन्होंने बताया,‘बिग सी एक खतरनाक बीमारी है लेकिन आज, अच्छी मेडिकल साइंस की वजह से सब कुछ ठीक हो गया है और शुक्र है कि उनके पास कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में डॉक्टरों की एक अच्छी टीम थी।'