बॉलीवुड

अनुपम खेर ने आमिर खान को ठहराया ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने का जिम्मेदार, कहा- ‘पहले कुछ बोला है तो परेशानी तो होगी’

बायकॉट ट्रेंड के बीच आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ( Laal Singh Chaddha ) रिलीज हो तो गई, लेकिन इसको लेकर अभी भी विवाद नहीं थम रहा है। इस फिल्म से बॉलीवुड में हिट फिल्मों के सूखे को खत्म करने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फिल्म अच्छे प्रदर्शन में नाकाम रही। फिल्म दर्शकों द्वारा पसंद नहीं किया गया और इसे बुरी तरह से नकारा गया। इसका सीधा असर बॉक्स आफिस पर देखने को मिल रहा है।
 

Aug 22, 2022 / 12:42 pm

Shweta Bajpai

anupam kher takes a jibe at aamir khan over laal singh chaddha boycott trend

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ( Laal Singh Chaddha ) रिलीज से पहले फिल्म के बायकॉट की मांग तेजी से उठी। इसपर कई लोगों ने अपने विचार भी रखे। अब आमिर खान की इस फिल्म के फ्लॉप होने पर अनुपम खेर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक्टर पर तंज कसा है।

एक इंटरव्यू में अनुपम ने आमिर को क्रिटिसाइज करते हुए कैंसिल कल्चर पर कहा कि ट्विटर पर हर कोई किसी भी दिन एक नया ट्रेंड शुरू करने का हकदार है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सभी से आमिर की फिल्म को बायकॉट करने की अपील भी की थी, क्योंकि आमिर ने पहले भारत को लेकर बयान दिया था कि वो यहां सेफ फील नहीं करते हैं।
अनुपम ने कहा, “अगर आपने पास्ट में कुछ बोला है, तो निश्चित रूप से उससे आपको परेशानी होगी। अगर किसी को लगता है कि उन्हें ट्रेंड शुरू करना चाहिए, तो वो लोग इसके लिए फ्री हैं। हर दिन ट्विटर पर कोई न कोई नया ट्रेंड होता है।”
आमिर की भारत के ऊपर एक कमेंट की वजह से लोगों ने उनकी फिल्म बायकॉट करना शुरू कर दिया। आमिर ने कहा था कि वो भारत में हो रही चीजों से चिंतित फील करते हैं। उन्होंने कहा था, जब मैं घर पर किरण से बात कर रहा था, तो उसने बोला, क्या हमें इंडिया से बाहर चले जाना चाहिए? किरण के लिए यह एक बड़ा बयान था। उसे अपने बच्चों का डर है। उसे डर है कि हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा। उसे रोज न्यूजपेपर पढ़ने में डर लगता है। इससे पता चलता है कि यह उसकी बढ़ती हुई बेचैनी है।
आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) भी कैमियो किरदार में नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अनुपम खेर ने आमिर खान को ठहराया ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने का जिम्मेदार, कहा- ‘पहले कुछ बोला है तो परेशानी तो होगी’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.