अनुपम खेर ने बताया कि कभी-कभी किरण काफी पॉजिटिव होती हैं लेकिन कभी-कभी कीमोथेरेपी उनकी मानसिक स्थिति पर असर डालती है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अनुपम खेर ने कहा, ‘किरण की सेहत में सुधार हो रहा है। ये एक मुश्किल इलाज है। किरण कई बार कह चुकी हैं कि लॉकडाउन और कोविड ने स्थिति को और मुश्किल कर दिया है। इस ट्रीटमेंट से गुजरने वाले पेशेंट को ध्यान भटकाने के लिए किसी चीज की जरूरत होती है। लेकिन किरण बाहर नहीं जा सकती हैं, लोगों से नहीं मिल सकती हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।’
अनुपम खेर ने आगे बताया कि ‘कई दिन ऐसे होते हैं जब वह एकदम पॉजिटिव फील करती हैं लेकिन फिर कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब कीमोथेरेपी उनकी मानसिक स्थिति पर कई प्रभाव डालती है। हम सब अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं और वो भी कर रही हैं। डॉक्टर्स अपना काम कर रहे हैं। लेकिन इस मुश्किल इलाज से बाहर निकालने के लिए आपको अपनी दिमागी स्थिति को मजबूत करना होगा। किरण इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं और हम भी।’
बता दें कि कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर किरण खेर के निधन की खबरें फैल गई थीं। जिसके बाद अनुपम खेर ने उन खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा था, “किरण की हेल्थ के बारे में जो भी खबरें चल रही हैं, वे सब पूरी तरह से गलत हैं। किरण पूरी तरह से ठीक हैं। मेरी लोगों से गुजारिश है कि इस तरह की निगेटिव खबरें न फैलाएं।” अनुपम खेर और उनके बेटे सिकंदर ने 1 अप्रैल को किरण खेर की बीमारी की जानकारी दी थी। उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी किया था।