सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने 19 साल पहले हुई कश्मीर में 24 लोगों की दर्दनाक हत्या वाली घटना की एक न्यूज क्लिप शेयर की है। क्लिप में बताया गया है कि आतंकवादी आर्मी की वर्दी में पहुंचे और 24 हिन्दुओं को घर से जबरन बाहर निकाल कर लाइन में खड़ा करके गोलियों से भून डाला। इस घटना में 2 बच्चे, 11 पुरुष और 11 महिलाओं ने अपनी जान गवा दी थी। इस घटना को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी हूबहू दिखाया गया है।
वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने ट्वीट किया, “यह नरसंहार ठीक 19 साल पहले हुआ था और जो जो बेग़ैरत लोग कश्मीरी हिंदुओं के कत्लेआम पर टिप्पणी कर रहे हैं या #TheKashmirFiles को propaganda फिल्म बता रहे है वो @AP का ये वीडियो देखें जब आतंकियों ने 24 मासूमों को बेरहमी से मार डाला! माफी मांगे इनसे, पश्चाताप करें, घावों को भरने की कोशिश करें। उन्हें कुरेदने की नहीं।”
यह भी पढ़ें
रानी मुखर्जी की बेटी अदिरा को नहीं पसंद पैपराजी, मां से कहा – ‘बहुत गंदे हैं ये…’
इस घटना को माइनॉरिटी पर सबसे बड़ा टेररिस्ट अटैक भी बताया जा रहा है। वीडियो में अपनों की मौत के बाद उनके घर वाले और अपने खूब रोते-बिलखते बदहवास नजर आ रहे हैं। इस घटना पर आधारित फिल्म को देखकर लोग काफी इमोशनल होकर सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे हैं। आपको बता दें, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ साल 1990 की कश्मीर से अल्पसंख्यक हिंदू पंडितों का पलायन और उनकी दुर्दशा की सच्ची घटना को दिखाती है। उस समय हुए कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों पर आतंकियो द्वारा किए गए जुल्म और इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा पंडितों को उनके घरों से भगाने के लिए मजबूर किया गया था।
यह भी पढ़ें