बॉलीवुड

Coronavirus के खतरे के बीच अनुपम खेर ने हाथ धोने को बताया बेहद पुराना, कहा- चपेड़ मारूंगा..

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने शेयर किया नया वीडियो
हाथ धोये कि नहीं धोये को बताया पुराना
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे पर फिर दी नसीहत

Mar 19, 2020 / 11:55 am

Neha Gupta

नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में तेज़ी से देखने को मिल रहा है। लोगों को लगातार इस वायरस से बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है। फेस मास्क और हैंड वॉश चैलेंज भी लोगों को दिया जा रहा है। उन्हें तरह-तरह के वीडियोज़ शेयर कर बताया जा रहा है कि हाथों को अच्छे से कैसे धोएं। इसी बीच वेटरन एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाथ धोने को बहुत पुराना बताया है। उन्होंने कहा कि ये जो हैंड वॉश चैलेंज चल रहा है ये तो बहुत पुराना है।

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा को जड़ा जोरदार तमाचा, कहा- औकात में रहो, मेरे पति हो

https://twitter.com/hashtag/LoveInTheTimesOdCarona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अनुपम खेर (Anupam Kher) पहले भी कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर कई वीडियोज़ साझा कर चुके हैं। अब एक बार फिर उन्होंने एक वीडियो (Anupam Kher Video) शेयर किया जिसमें वो बता रहे हैं कि हैंड वॉश चैलेंज (Hand Wash Challenge) तो अभी चल रहा है लेकिन हमें तो बचपन से ही हमारे मां-बाप ने हाथ धोना सिखाया है। उन्होंने अपने अंदाज़ में बोलकर बताया कि कैसे भारत में हाथ धोने के बारे में बार-बार पूछा जाता है। जूते बाहर उतारे की नहीं वरना चपेड़ पड़ जाती है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे से बचने के लिए अच्छा है कि हैंड वॉश चैलेंज चल रहा है, ये बेहद सराहनीय है लेकिन हमें तो ये बचपन से ही सिखाया जाता है।

B’day Spcl: तनुश्री दत्ता का एक विवाद ने बर्बाद किया था करियर, भारत छोड़ इंडस्ट्री से जाना पड़ा था दूर

https://twitter.com/hashtag/HandwashChallege?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस वीडियो के जरिए एक बार फिर लोगों को हाथ धोने की नसीहत दे डाली है। इसके अलावा जूते घऱ से बाहर ही उतारें इसकी भी वो सलाह दे रहे हैं। अनुपम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि हमारे पूर्वज कितने दूरदर्शी थे। नमस्ते करना और हाथ धोना ये सब करते हुए हम बड़े हुए हैं। जय हो। फैंस को अनुपम का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से सावधानी बरतने के तौर पर 31 मार्च तक कई जगहों को बंद कर दिया गया है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा घर में रहने की सलाह दी जा रही है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Coronavirus के खतरे के बीच अनुपम खेर ने हाथ धोने को बताया बेहद पुराना, कहा- चपेड़ मारूंगा..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.