scriptअनुपम खेर का आमिर खान पर वार! ‘साउथ वाले कहानियां बेच रहे हैं और हमारा फोकस हॉलीवुड अडैप्टेशन और स्टार्स पर’ | anupam kher says south films does not selling stars like bollywood | Patrika News
बॉलीवुड

अनुपम खेर का आमिर खान पर वार! ‘साउथ वाले कहानियां बेच रहे हैं और हमारा फोकस हॉलीवुड अडैप्टेशन और स्टार्स पर’

अनुपम खेर ( Anupam Kher) अपने जबरदस्त अभिनय और बेबाक अंदाज केलिए जाने जाते हैं। ये अपनी राय को बेबाक तरीके से रखते हैं। एक्टर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। अब एक्टर ने फ्लॉप फिल्मों को लेकर बात की है।

Aug 26, 2022 / 11:01 am

Shweta Bajpai

anupam kher says south films does not selling stars like bollywood

anupam kher says south films does not selling stars like bollywood

हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में कहा आखिर क्यों बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं जबकि साउथ की फिल्में बढ़िया बिजनस कर रही हैं। साउथ की फिल्में जहां अच्छा कॉन्टेंट दे रही हैं वहीं बॉलीवुड की फिल्में केवल स्टार्स पर फोकस कर रही हैं।
एक्टर ने आगे कहा कि ‘आपको लोगों के हिसाब से काम करना होगा। दिक्कत तब शुरू होती है जब आप लोगों के हिसाब से काम नहीं करते। हम कहने लगते हैं- हमने बहुत महान फिल्म बनाई है और आप बहुत महान फिल्म देख रहे हैं। लेकिन यह सब आपको तेलुगू फिल्मों से सीखना चाहिए। मैंने तेलुगू में एक और फिल्म की, मैंने तमिल में भी एक फिल्म की और अब मैं एक मलयालम फिल्म में भी काम करने वाला हूं।’
anupam kher
अनुपम ने आगे कहा, ‘वहां (साउथ सिनेमा में), मैं दोनों को अलग नहीं कर रहा हूं लेकिन उनका सिनेमा लोगों के हिसाब से है, वे हॉलीवुड को अडैप्ट नहीं कर रहे हैं। वे कहानियां बता रहे हैं जबकि हम यहां स्टार्स को बेच रहे हैं।’

अनुपम के वर्कफ्रंट की करें तो वे सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आने वाले है। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा भी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अनुपम खेर का आमिर खान पर वार! ‘साउथ वाले कहानियां बेच रहे हैं और हमारा फोकस हॉलीवुड अडैप्टेशन और स्टार्स पर’

ट्रेंडिंग वीडियो