कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या पर भड़के Anupam Kher, कहा- छाती पीट-पीटकर रोने वाले अब कहां गए दरअसल, सरपंच अजय पंडिता कांग्रेस पार्टी (Ajay Pandita Congress Party) से संबंध रखते थे। इसलिए शशि थरूर ने ट्वीट के जरिए सरपंच की हत्या पर कहा कि धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। वह अपने ट्वीट (Shashi Tharoor Tweet) में लिखते हैं, ‘धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के लिए खड़े होने पर कांग्रेसियों की कश्मीर से लेकर केरल तक हत्या की जा रही है। संदेश साफ है- ‘कांग्रेस मुक्त भारत’। आइडिया ऑफ भारत के सभी दुश्मन यही चाहते हैं’।
शशि थरूर के इस ट्वीट पर अनुपम खेर (Anupam Kher Angry On Shashi Tharoor) भड़ उठे और उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘प्रिय शशि थरूर, आप एक पढ़े लिखे व्यक्ति हैं। आपकी सोच को क्या हो गया है। इन हालातों में जब एक आतंकवादी किसी को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मारता है, तो वह एक भारतीय को मारता है, न कि किसी राजनीतिक पार्टी के सदस्य को। बात को घुमा फिराकर कहने का क्या तरीका है। संगत का इतना बुरा असर।’
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या (Kashimir Pandit Sarpanch Killed) के मामले में अनुपम खेर का गुस्सा फूट पड़ा। अनुपम खेर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Anupam Kher Video) शेयर किया है, जिसमें वह कहते हैं कि फिर से 90 का दशक दोहराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग कहां गए जो छाती पीट-पीटकर रोते थे कि इसकी हत्या हो गई, उसकी हत्या हो गई।