ट्वीट कर अनुपम खेर (Anupam Kher Tweet) ने बताया कि अब उनकी मां की हालत पहले बेहतर है। उन्होंने लिखा, ‘मां पहले से बेहतर हैं। जय श्रीराम।’ इससे पहले अनुपम खेर ने एक वीडियो (Anupam Kher Video) जारी सभी लोगों को उनकी दुआओं के लिए शुक्रिया कहा था। साथ ही उन्होंने कहा था इस बीमारी को गंभीरता से लें।
वीडियो में वह कहते हैं कि ‘थैंक यू, शुक्रिया, बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे प्यारे दोस्तों आप लोगों के मैसेजेस के लिए, आशीर्वाद के लिए जो आपने भेजी मां के लिए, दुलारी के लिए, राजू और उसके परिवार वालों के लिए कि वो जल्दी ठीक हो जाएं और जल्दी वापस घर आ जाएं। सोशल मीडिया पर, पर्सनल मैसेजेस में मैं सबको जवाब तो नहीं दे सकता, लेकिन मैं दिल से आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’
अनुपम आगे कहते हैं कि ‘जब घर के चार लोग कोरोना वायरस के शिकार हों तो घबराहट होती है। मन के किसी कोने में मायूसी होती है। लेकिन ऐसे में आप लोगों का प्यार मिला तो एक ढाढस बंधा और सकारात्मकता का एहसास हुआ। आप लोगों ने मुझे प्यार दिया, जिसके लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं। वह आगे कहते हैं कि ‘एक बात और मैं कहना चाहता था कि ये जो सोशल डिस्टेंसिंग और ये स्टे सेफ जो शब्द हैं, ये महज एक्सप्रेशन्स नहीं हैं, ये एक वास्तविकता हैं, इनको सीरियसली लेना बहुत जरूरी हैं दोस्तों। ये एक गंभीर वायरस है। अगर जरूरत नहीं है बाहर जाने की तो मत जाइए। उनसे पूछिए जिनके घर में कोरोना के मरीज है। प्लीज इसे सीरियसली लीजिए। एक बार फिर से आपके प्यार के लिए शुक्रिया।’