इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक ट्विटर यूजर जिसका नाम मोहम्मद जुबेर है ने कुछ बातें कही है। यूजर ने ट्वीट में अनुपम खेर के पूराने ट्वीट को लेकर लिखा है, ‘साल 2013 में जब उन्होंने यह ट्वीट किया था तो वह नहीं चाहते थे कि लोग कश्मीरी पंडितों के वहां से पलायन को धार्मिक चीजों से जोड़े। 10 साल बाद कश्मीरी पंडितों के पलायन पर फिल्म बनी और इसका इस्तेमाल लोग मुस्लिम माइनॉरिटी के खिलाफ नफरत के लिए कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें
अनुपम खेर ने कपिल शर्मा के ट्वीट की खोली पोल, कहा – ‘काश आपने पूरी वीडियो पोस्ट की होती, ना की आधा सच’
बात करें अनुपम खेर के 9 साल पुराने ट्वीट की तो उन्होंन लिखा है, ‘मैंने देखा है कि लोग कश्मीरी पंडितों के पलायन को धार्मिंक वजहों से जोड़ रहे हैं। ऐसा नहीं है। यह मानवीय पीड़ा के बारे में है। हिन्दू या मुस्लिम।’ आपको बता दें, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, जिसमें अनुपम खेर के अलावा दर्शन कुमार मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी आदि अहम रोल में हैं। पहले यह फिल्म करीब 630 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई थी, लेकिन बाद में तीसरे दिन लोगों से मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखने के बाद इसे 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। और कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें