script‘आशिकी’ स्टार Anu Agarwal का डायरेक्टर को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- वे पैसे लेकर आते थे और… | Anu Agarwal: 'Aashiqui' star Anu Agarwal said, 'Film producers used to come to me without a script' | Patrika News
बॉलीवुड

‘आशिकी’ स्टार Anu Agarwal का डायरेक्टर को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- वे पैसे लेकर आते थे और…

Aashiqui star Anu Agarwal: मैं यह देखकर हैरान रह गई कि जिन लोगों के पास अपनी स्क्रिप्ट नहीं है, वे मुझे फिल्म के लिए साइन करने के लिए तैयार हैं। उनके पास पैसे होते थे और मैं…

मुंबईAug 22, 2024 / 10:37 pm

Saurabh Mall

Aashiqui star Anu Agarwal

Aashiqui star Anu Agarwal

Anu Agarwal: ‘आशिकी’ और ‘किंग अंकल’ से प्रसिद्धि पाने वाली अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने बताया कि कैसे फिल्म निर्माता उनके पास फिल्म साइन करने के लिए पैसे लेकर आते थे, लेकिन उनके पास स्क्रिप्ट तैयार नहीं होती थी।
इंस्टाग्राम पर ‘लहरें’ के साथ शेयर की गई बातचीत में अभिनेत्री ने कहा, “मैं यह देखकर हैरान रह गई कि जिन लोगों के पास अपनी स्क्रिप्ट नहीं है, वे मुझे फिल्म के लिए साइन करने के लिए तैयार हैं। उनके पास पैसे होते थे और मैं कहती थी कि मैं पैसे से साइन नहीं करना चाहती। मैं स्क्रिप्ट सुनना चाहती हूं। वे कहते थे कि स्क्रिप्ट बन जाएगी, आप साइन कर सकती हैं।”
Mahesh Bhatt with Aashiqui star Anu Agarwal
Mahesh Bhatt with Aashiqui star Anu Agarwal

98 प्रतिशत लोगों के पास स्क्रिप्ट नहीं होती थी: अनु अग्रवाल

उन्होंने कहा, ”मैं एक कलाकार हूं, मैं देखना चाहती हूं कि मेरी भूमिका की कहानी क्या है, हर चीज महत्वपूर्ण है। 98 प्रतिशत लोगों के पास स्क्रिप्ट नहीं होती थी।”
Anu Agarwal
Anu Agarwal
अनु अग्रवाल ने 1990 के दशक में महेश भट्ट द्वारा निर्देशित संगीतमय रोमांटिक ड्रामा “आशिकी” में अभिनय करने के बाद अपार लोकप्रियता हासिल की।

उन्होंने राहुल रॉय और दीपक तिजोरी के साथ अभिनय किया। यह फिल्म अपने संगीत के लिए जानी जाती है। इस फिल्‍म के जरिए संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण ने अपने करियर की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें: ‘सेक्स ऑन डिमांड’ के गंदे खेल से गुजर रहीं एक्ट्रेस, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर बड़ा खुलासा

साउंडट्रैक एल्बम को प्लेनेट बॉलीवुड द्वारा उनके “100 महानतम बॉलीवुड साउंडट्रैक” में चौथा स्थान दिया गया है।
रिलीज के समय यह सबसे ज्‍यादा बिकने वाली बॉलीवुड एल्बम थी। फिल्म को 2002 में कन्नड़ में “रोजा” के नाम से बनाया गया था।
इस फिल्म का सीक्वल ”आशिकी 2″ भी 2013 में रिलीज किया गया था। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में थीं।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / ‘आशिकी’ स्टार Anu Agarwal का डायरेक्टर को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- वे पैसे लेकर आते थे और…

ट्रेंडिंग वीडियो