बॉलीवुड

नेपोटिज्म होता तो अमिताभ और सनी के बेटे बन जाते टॉम क्रूज

नेपोटिज्म होता तो अमिताभ और सनी के बेटे बन जाते टॉम क्रूज

Jul 09, 2020 / 06:11 pm

Subodh Tripathi

Annu kapoor

बॉलीवुड में छिड़ी नेपोटिज्म की जंग में अब अभिनेता अन्नू कपूर का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा अगर नेपोटिज्म सच में काम करता तो अमिताभ बच्चन, सनी देओल, वासु भगनानी, हैरी बावेजा जैसे बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे टॉम क्रूज बन जाते। बॉलीवुड में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने बिना किसी कनेक्शन के अपना मुकाम हासिल किया है। क्योंकि नेपोटिज्म नहीं है यही बात सच है। अगर आप प्रिविलेज फैमिली में पैदा हुए हैं तो भी टैलेंट मैटर करता है।
अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में सब सही हो जाएगा। ये आशा करना मूर्खों के स्वर्ग में रहने जैसा है। भेदभाव, भ्रष्टाचार, पाखंड यह सब समाज के अंग है। जो कि फिल्म इंडस्ट्री का भी एक हिस्सा है। इसलिए ये यहां भी मौजूद है। उन्होंने बताया कि एक डॉक्टर या आर्किटेक्ट का बेटा आर्किटेक्ट या डॉक्टर बन सकता है। लेकिन अगर एक एक्टर का बच्चा वही करे, तो हम नेपोटिज्म का रोना रोते हैं। एक माता-पिता अपने बच्चे को सही रास्ता दिखा कर अपना फर्ज निभाते हैं। तो इसमें क्या गलत है। इसलिए लोगों को जज करना बंद करना चाहिए। क्योंकि अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान जैसे अभिनेताओं ने बिना किसी कनेक्शन के अपना नाम और अपना काम किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नेपोटिज्म होता तो अमिताभ और सनी के बेटे बन जाते टॉम क्रूज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.