script66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड : कीर्ति बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, आयुष्मान-विक्की को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड | announcement of 66th national film awards and winners list | Patrika News
बॉलीवुड

66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड : कीर्ति बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, आयुष्मान-विक्की को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड ‘अंधाधुन’ को दिया गया है। आयुष्मान खुराना और तब्बू स्टारर इस फिल्म का …

Aug 09, 2019 / 08:09 pm

Shaitan Prajapat

national film awards

national film awards

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 की शुक्रवार को हुई घोषणा में हिंदी फिल्मों ‘उरी’, ‘अंधाधुन’ और ‘पद्मावत’ का जलवा रहा। फीचर फिल्मों की श्रेणी में जूरी के केंद्रीय पैनल के अध्यक्ष राहुल रवैल ने शुक्रवार को वर्ष 2018 के लिए इन पुरस्कारों की घोषणा की। इस श्रेणी में 45 पुरस्कार दिए जाएगे जबकि गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में 21 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कीर्ति सुरेश को तेलुगु फिल्म ‘महानती’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है। आयुष्मान खुराना को ‘अंधाधुन’ और विक्की कौशल को ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है। फिल्म ‘उरी’ के निदेशक आदित्य धर को सर्वश्रेष्ठ निदेशक घोषित किया गया। अरिजित सिंह को पद्मावत के गाने ‘बीनते दिल मिस्रिया में…’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पाश्र्व गायक और बिन्दु मालिनी को कन्नड फिल्म नथीचारामी के गाने ‘मायावी मानावे…’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पाश्र्व गायक चुना गया है। संजय लीला भंसाली को फिल्म पद्मावत (गानों के संगीत) के लिए और शाश्वत सचदेव को फिल्म उरी (पाश्र्व संगीत) के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक घोषित किया गया है। मंजूनाथ एस. को फिल्म नथीचारामी के गाने ‘मायावी मानवे…’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार चुना गया है।

national film awards

सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार स्वानंद किरकिरे को मराठी फिल्म ‘चुम्बक’ और सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार ‘बधाई हो’ के लिए सुरेखा सिकरी को देने की घोषणा की गई है। सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखन के लिए तीन लेखकों का चयन किया गया है। मूल लेखन के लिए तेलुगू फिल्म ‘ची अर्जुन ला सो’ के लेखक राहुल रवींद्रन को, अंगीकृत लेखन के लिए अंधाधुन के लेखकों श्रीराम राघवन, अरिजीत विश्वास, योगेश चंदेकर, हेमंत राव तथा पूजा लाधा सूरती को और संवाद लेखन के लिए बंगला फिल्म ‘तारीख’ की लेखिका चुरनी गांगूली को पुरस्कृत किया जायेगा। अमित शर्मा द्वारा निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म ‘बधाई हो’ को पूर्ण मनोरंजन से ओत-प्रोत सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म और आर. बाल्की द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म ‘पैडमैन’ को सामाजिक सरोकार से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया है। राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म के नर्गिस दत्त पुरस्कार के लिए कन्नड में बनी ‘ओंडल्ला एराडल्ला’ को चुना गया है। पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म मराठी के ‘पानी’ को चुना गया है जिसमें एक सूखाग्रस्त गाँव की कहानी दिखाई गई है, जहाँ के लोग अंत में अपने पानी का स्रोत खुद की बनाते हैं। सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मलयालम् फिल्म ओलू के कैमरामैन एम.जे. राधाकृष्णन को दिया जायेगा जबकि एडिटिंग का पुरस्कार कन्नड फिल्म नथीचारामी के एडिटर नागेंद्र के. उज्जैन को मिलेगा। पद्मावत के गाने ‘घूमर’ के लिए क्रुति महेश माद्या और ज्योति तोमर को सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशक घोषित किया गया है।

national film awards

सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार स्वानंद किरकिरे को मराठी फिल्म ‘चुम्बक’ और सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार ‘बधाई हो’ के लिए सुरेखा सिकरी को देने की घोषणा की गई है। सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखन के लिए तीन लेखकों का चयन किया गया है। मूल लेखन के लिए तेलुगू फिल्म ‘ची अर्जुन ला सो’ के लेखक राहुल रवींद्रन को, अंगीकृत लेखन के लिए अंधाधुन के लेखकों श्रीराम राघवन, अरिजीत विश्वास, योगेश चंदेकर, हेमंत राव तथा पूजा लाधा सूरती को और संवाद लेखन के लिए बंगला फिल्म ‘तारीख’ की लेखिका चुरनी गांगूली को पुरस्कृत किया जायेगा। अमित शर्मा द्वारा निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म ‘बधाई हो’ को पूर्ण मनोरंजन से ओत-प्रोत सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म और आर. बाल्की द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म ‘पैडमैन’ को सामाजिक सरोकार से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया है। राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म के नर्गिस दत्त पुरस्कार के लिए कन्नड में बनी ‘ओंडल्ला एराडल्ला’ को चुना गया है। पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म मराठी के ‘पानी’ को चुना गया है जिसमें एक सूखाग्रस्त गाँव की कहानी दिखाई गई है, जहाँ के लोग अंत में अपने पानी का स्रोत खुद की बनाते हैं। सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मलयालम् फिल्म ओलू के कैमरामैन एम.जे. राधाकृष्णन को दिया जायेगा जबकि एडिटिंग का पुरस्कार कन्नड फिल्म नथीचारामी के एडिटर नागेंद्र के. उज्जैन को मिलेगा। पद्मावत के गाने ‘घूमर’ के लिए क्रुति महेश माद्या और ज्योति तोमर को सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशक घोषित किया गया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड : कीर्ति बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, आयुष्मान-विक्की को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो