वीडियो में अंकिता लोंखडे ने कही ये बात
अंकिता लोखंडे ने मुंबई में अपने अपार्टमेंट की बालकनी से एक वीडियो बनाकर शेयर किया है। इसमें अंकिता धूल भरी आंधी और तूफान की तरफ इशारा करती हुई कह रही हैं, “ये क्या हो रहा है यार? ये क्यों हो रहा है ऐसे?” इसके बाद वीडियो के आखिर में अंकिता यह भी कहते हुए दिख रही हैं कि आई लव ईट। यह भी पढ़ें