ऐसे में जब बिहार पुलिस 3 किलोमीटर पैदल चल अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से पूछताछ करने पहुंची तो एक्ट्रेस ने जाते वक्त अपनी जैगुआर कार उन्हें दे दी। जिससे बिहार पुलिस (Bihar Police) को आने-जाने में कोई प्रॉब्लम न हो। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की टीम को अंकिता लोखंडे के घर पहुंचने के लिए 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। कोरोना महामारी के कारण सड़क न उन्हें कोई कैब और न ही कोई ऑटो रिक्शा। खबर के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को गाड़ियों को लेकर किसी तरह की सुविधा नहीं दी है।
बिहार पुलिस अंकिता के घर उनसे पूछताछ करने के लिए पहुंची थी। पुलिस ने करीब 1 घंटे तक एक्ट्रेस से पूछताछ की। जिसके बाद जाते वक्त अंकिता ने उन्हें अपनी जैगुआर दी ताकि उन्हें पैदल न चलना पड़े। कार की सामने वाली सीट पर अंकिता के भाई और पीआर बैठे हुए थे तो पीछे बिहार पुलिस बैठी थी।
बता दें कि अंकिता लोखंडे ने हाल ही में खुलासा किया था उनकी सुशांत से जब बात हुई थी तो उन्होंने बताया था कि रिया उन्हें हैरेस करती है। वह रिया से छुटकारा पाना चाहते हैं। दोनों की ये बातचीत तब हुई थी, जब अंकिता फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में काम कर रही थीं। उस वक्त सुशांत ने उन्हें बधाई देने के लिए मैसेज किया था। खबरों के मुताबिक, अंकिता ने अपनी चैट का स्क्रीनशॉट पुलिस को दिखाया। इसके साथ ही अंकिता लोखंडे अब खुलकर सामने आ रही है और उनका कहना है कि सुशांत सुसाइड करने वालों में से नहीं है।