Ankita Lokhande Boyfriend Vicky Jain Shared Post For Sushant Singh
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की गर्लफ्रेंड रह चुकी अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) उनके देहांत के बाद से लगातार उनके लिए आवाज़ उठा रही हैं। वह उनके परिवार के साथ इस मुश्किल घड़ी में उनकी हिम्मत बनकर खड़ी हैं। वहीं सुशांत का परिवार आज भी अंकिता के काफी करीब है। कई इंटरव्यूज में तो यह भी देखा गया है कि अंकिता सुशांत के पिता को पापा कहती हुईं नज़र आई। इससे साफ जाहिर होता है कि बेशक अंकिता और सुशांत ( Sushant Ankit Breakup ) अलग हो गए थे,लेकिन अंकिता के दिल में उनके लिए प्यार आज भी है। इस बीच अंकिता के बॉयफ्रेंड विक्की जैन ( Ankita's Boyfriend Vickyn Jain ) ने भी सुशांत के लिए पहली बार पोस्ट किया है। जिसकी वजह से वह चर्चा का विषय बन गए हैं।
View this post on InstagramA post shared by Vicky Jain (@jainvick) on
विक्की जैन ( Vicky Jain) वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन बीते दिन उन्होंने सुशांत ( Vicky Shared Sushant Post ) के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, बीते दिन यानी कि 14 अगस्त को सुशांत के निधन को 2 महीने हो गए हैं। ऐसे में उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ( Shweta Singh Kriti ) ने उनकी आत्मा की शांति के लिए एक प्रेयर मीट का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की कि वह भी सुशांत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। विक्की जैन ने सुशांत की बहन के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लोगों से ग्लोबल प्रेयर मीट ( Global Prayer Meet ) में शामिल होने की बात कही।
View this post on InstagramA post shared by Vicky Jain (@jainvick) on
वहीं आज सवेरे भी विक्की जैन ( Vicky Jain ) ने सुशांत के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होने एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें दो हाथों के बीच एक मैसेज लिखा हुआ है। जिसमें लिखा गया है कि "आज प्रार्थना करना ना भूलें।" ( Don't Forget to pray today ) फोटो को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा है "ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्। हाथ जोड़े अपनी तस्वीर पोस्ट करें और इस कैंपेन में शामिल हो जाइए। #GlobalPrayers4SSR today. #CBIForSSR #Warriors4SSR #JusticeForSushant #Godiswithus। बता दें आज सुशांत सिंह राजपूत को कैलिफोर्निया में मान्यता दे गई है। जिसके बाद कैलिफोर्निया भी इस कैंपने में शामिल हो गया है। इस बात की जानकारी उनकी बहन श्वेता ने एक पोस्ट शेयर करते हुई दी है।
Published on:
15 Aug 2020 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
