scriptAnimal बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए 3 दिन में की 350 करोड़ का आंकड़ा पार, रौंद डाला सारा रिकॉर्ड | Animal Worldwide Box Office Collection Day 3 on Sunday Ranbir Kapoor A | Patrika News
बॉलीवुड

Animal बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए 3 दिन में की 350 करोड़ का आंकड़ा पार, रौंद डाला सारा रिकॉर्ड

Animal Worldwide Box Office Collection Day 3: रणबीर कपूर की एनिमल शानदार कारोबार कर रही है। उत्तरी अमेरिका में एनिमल ने एक और रिकॉर्ड कायम किया है।

Dec 04, 2023 / 01:50 pm

Adarsh Shivam

animal_worldwide.jpg

रविवार को सुनामी लेकर आई ‘एनिमल’

Animal Worldwide Box Office Collection Day 3: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म व्यापार विश्लेषक रमेश बाला के अनुसार, इसने अपने शुरुआती वीकेंड में वर्ल्डवाइड स्तर पर 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। उन्होंने कहा कि एनिमल ने केवल तीन दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ रुपये की कमाई की है। एनिमल में रणबीर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी हैं।
जानिए ‘एनिमल’ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सोमवार को रमेश बाला ने एक्स जो पहले ट्विटर था उस पर लिखा, “3 दिवसीय शुरुआती वीकेंड में ‘एनिमल’ ने WW यानी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ की भारी कमाई कर ली है।” एक दूसरे ट्वीट में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने उत्तरी अमेरिका में ‘एनिमल’ के बड़े बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का विवरण शेयर किया है। जहां रणबीर कपूर-स्टारर ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में 6 मिलियन यानी 41.3 करोड़ से अधिक की कमाई की है।


https://twitter.com/hashtag/Animal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

रमेश ने ट्वीट किया, ”अन्स्टापबल… सभी बंदूकें धधक रही हैं।” इसके साथ आतिशबाजी वाली इमोजी शेयर की है। इसके आगे उन्होंने लिखा, “एनिमल ने उत्तरी अमेरिका बॉक्स ऑफिस पर आधिकारिक तौर पर $6 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। संख्या अभी भी बढ़ रही है और यह कई और मील के पत्थर पार कर जाएगी।” इसके साथ रॉक ऑन और फायर वाला इमोजी शेयर किया है और @NirvanaCinemas, @MokshaMovies को टैग किया है।

https://twitter.com/hashtag/Animal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

‘एनिमल’ तीसरे दिन कमाल कर दिया

Sacnilk.com के मुताबिक, रणबीर की ‘एनिमल’ ने 63.8 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी और दूसरे दिन इसकी कमाई में और अधिक उछाल आया। फिल्म ने शनिवार को 66.27 करोड़ रुपये की कमाई की और तीसरे दिन तो बस कमाल ही कर दिया। इसी के साथ ‘एनिमल’ रविवार को सबसे बम्पर कमाई करने वाली बॉलीवुड की दूसरी बड़ी फिल्म बन चुकी है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने 202.57 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Animal बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए 3 दिन में की 350 करोड़ का आंकड़ा पार, रौंद डाला सारा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो