scriptAnimal Trailer: ‘मैं घोस्ट से डरता नहीं खा जाता हूं’ ट्रेलर में खूंखार दिखे रणबीर तो बॉबी देओल के लुक से कांपी रुह | Animal Trailer Release ranbir kapoor bobby deol look awesome watch vid | Patrika News
बॉलीवुड

Animal Trailer: ‘मैं घोस्ट से डरता नहीं खा जाता हूं’ ट्रेलर में खूंखार दिखे रणबीर तो बॉबी देओल के लुक से कांपी रुह

Animal Trailer Release: फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और अब ब्रेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

Nov 23, 2023 / 02:17 pm

Priyanka Dagar

animal_trailer_release.jpg

एनिमल का ट्रेलर हुआ गुरुवार को रिलीज

Animal Trailer: बॉलीवुक के सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का गुरुवार को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में रणबीर कपूर एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं ट्रेलर के लेकर फैंस काफी एक्साइडेट थे वो इंतजार आज खत्म हो गया है रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में हैं और साथ में बॉबी देओल (Bobby Deol) संग अनील कपूर (Anil Kapoor) भी हैं जो फिल्म में उनके पिता बने हैं। फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के साथ ही धांसू रिस्पांस मिल रहा है। आईये जानते हैं ऐसा क्या खास है इसमें…
…तो आखिरकार रिलीज हुआ एनिमल का ट्रेलर
एनिमल के ट्रेलर को देखते ही फैंस हैरान रह गए हैं। रणबीर कपूर की एक्टिंग और उनका पिता के लिए प्यार बेहद ही इमोशनल करने वाला है। वहीं, बॉबी देओल के छोटे से किरदार ने ही तालियां बजानी शुरु कर दी है। बॉबी देओल और रणबीर कपूर दोनों ही एक अलग एक्शन में नजर आ रहे हैं। फिल्म का नाम एनिमल रणबीर कपूर को लेकर रखा गया है। इसमें उनका किरदार एक जानवर से कम नहीं दिखाया गया है।
https://youtu.be/8FkLRUJj-o0
एनिमल का डायरेक्शन साउथ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किया है जिन्होंने कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी जैसी सुपरहीट फिल्में बनाई हैं। एनिमल के रुप में अब वो अपना नया प्रोजेक्ट लेकर आए है। बता दें कि एनिमल अपने अनाउंसमेंट से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म 1 दिसंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Animal Trailer: ‘मैं घोस्ट से डरता नहीं खा जाता हूं’ ट्रेलर में खूंखार दिखे रणबीर तो बॉबी देओल के लुक से कांपी रुह

ट्रेंडिंग वीडियो