रणबीर कपूर ने अपनी एक्टिंग का वो जॉनर दिखाया है जिसे अभी तक किसी बॉलीवुड एक्टर ने नहीं दिखाया था। सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘एनिमल’ फिल्म का एक सीन वायरल हो रहा है। इस सीन में रणबीर कपूर को एक प्लेन में दिखाया गया है, जहां उनके दोस्त भी साथ होते हैं। वीडियो में रणबीर को काफी ज्यादा चोट आती है, लेकिन यह सीन फिल्म में शामिल नहीं है।
ये सीन हो रहा वायरल
इस सीन दिखाता है कि रणबीर कपूर बॉबी देओल को मार देते हैं। बॉबी देओल को जब रणबीर मारते हैं, वो सीन बेहद डरावना होता है। जैसे किसी चिकन शॉप पर कसाई किसी बकरे को हलाल करता है ठीक वैसे ही एनिमल मूवी में फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे रणबीर कपूर ने विलन बॉबी देओल का गला रेता है। उनके गले से खून फव्वारे की तरह निकल रहा था। यह दृश्य इतना भयावाह था कि फिल्म देखने गए कई दर्शक को अपनी आंखे बंद करनी पड़ी। इसके बाद रणबीर कपूर अपने घर लौटते हैं। इसमें रणबीर का उस समय का लुक है जब वह अपने पिताजी अनिल कपूर से मिलकर कहते हैं कि मैंने मार दिया है।
इस सीन दिखाता है कि रणबीर कपूर बॉबी देओल को मार देते हैं। बॉबी देओल को जब रणबीर मारते हैं, वो सीन बेहद डरावना होता है। जैसे किसी चिकन शॉप पर कसाई किसी बकरे को हलाल करता है ठीक वैसे ही एनिमल मूवी में फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे रणबीर कपूर ने विलन बॉबी देओल का गला रेता है। उनके गले से खून फव्वारे की तरह निकल रहा था। यह दृश्य इतना भयावाह था कि फिल्म देखने गए कई दर्शक को अपनी आंखे बंद करनी पड़ी। इसके बाद रणबीर कपूर अपने घर लौटते हैं। इसमें रणबीर का उस समय का लुक है जब वह अपने पिताजी अनिल कपूर से मिलकर कहते हैं कि मैंने मार दिया है।
यह भी पढ़ें
Akshay Kumar बने इस नए क्रिकेट टीम के मालिक, जानिए टीम के बारे में सबकुछ
बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही ‘एनिमल’‘एनिमल’ फिल्म ने रविवार तक घरेलू बॉक्स ऑफिस में करीबन 409.93 करोड़ का कलेक्शन किया था। सोमवार का कलेक्शन इस फिल्म का 13.12 करोड़ रहा, जिससे इसका कुल कलेक्शन 23.05 करोड़ हो गया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, और तृप्ति डिमरी भी हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।