बॉलीवुड

सरेआम रणबीर ने कैटरीना के साथ की थी गाली-गलौज, एक्ट्रेस का गुस्से से खौल गया था खून, Video Viral

जब रणबीर अपनी फिल्म राजनीति के प्रमोशन के दौरान कैटरीना कैफ से बेहद नाराज हो गए थे। कैटरीना कैफ के साथ गाली-गलौज करने लगे थे।

Dec 19, 2023 / 03:51 pm

Kirti Soni

रणबीर कपूर अपने शुरुआती दिनों में बहुत अजीब हरकतें करते थे।एक समय ऐसा भी था जब रणबीर अपनी फिल्म राजनीति के प्रमोशन के दौरान कैटरीना कैफ से बेहद नाराज हो गए थे। कैटरीना रणबीर की कंपनी में थोड़ी खुश लग रही थीं और उन्होंने उस पर नाराजगी व्यक्त की जब उन्होंने मजाक करते समय वास्तव में अपनी सीमा लांघ दी। रणबीर कपूर का कैटरीना कैफ के साथ गाली-गलौज करने का वायरल वीडियो देखें
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qpgyq

यह भी पढ़ें

पाकिस्तानी क्रिकेटर के बिगड़े बोल- ऐश्वर्या राय बूढ़ी हो गई, पर अभी भी करेंट है


रणबीर ने कैट के साथ की बत्तमीजी
वीडियो में कैटरीना अपनी महिला स्टाफ की मदद से अपना माइक ठीक करती हैं। जब कैट अपना माइक ठीक कर रही थीं तो रणबीर उनसे कहते नजर आए, ‘दिन भर माइक गिरता रहता है, मदद चाहिए।’ कैट गुस्से में कहती है, ‘सुनो, तुम नहीं…’ रणबीर उनकी चेतावनी को ध्यान में नहीं रखता है और उन्हें चिढ़ाना जारी रखते है, नकल करते है और कहते है, ‘लड़ती रहती है हमेशा’। रणबीर के इस पुराने वीडियो को काफी ट्रोल किया जा रहा है और नेटिज़न्स का कहना है कि विशेषाधिकार प्राप्त स्टार किड्स बाहरी लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सरेआम रणबीर ने कैटरीना के साथ की थी गाली-गलौज, एक्ट्रेस का गुस्से से खौल गया था खून, Video Viral

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.