स्टेज पर अवॉर्ड लेते समय रणबीर कपूर ने मुकेश अंबानी से मिली सलाह के बारे में बात की। एक्टर ने बताया की मुकेश अंबानी उनकी इंस्पिरेशन हैं। रणबीर ने बताया की मुकेश अम्बानी ने उनसे कहा था कि अपने काम की सफलता को कभी अपने सिर पर हावी न होने दें और विफलता को कभी भी अपने ऊपर हावी न होने दें।
यह भी पढ़ें
16 फरवरी 2024 लेकर आ रही 5 धमाकेदार फिल्में, नोट करे लें ये तारीख, मचेगा ओटीटी पर तहलका
यहां पढ़ें: बॉलीवुड की ताजा खबरें
रणबीर ने जीवन का पहला आधार अच्छा काम करना बताया। वहीं दूसरा आधार एक्टर ने एक अच्छा इंसान, एक अच्छा बेटा, एक अच्छा पिता, एक अच्छा बेटा, एक अच्छा पिता, एक अच्छा भाई, अच्छा दोस्त बनना बताया।
रणबीर कपूर जल्द ही नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण (Ramayan) में सिल्वर स्क्रीन पर भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे। खबर है कि साउथ सेंसेशन साईं पल्लवी देवी सीता की भूमिका में और केजीएफ स्टार यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे। रकुल प्रीत सिंह और बॉबी देओल को भी इस कलाकारों की टोली का हिस्सा बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें